Haryana Roadways Bus : रोडवेज विभाग ने 5 साल बाद सोनीपत के इस रूट पर चलाई दोबारा बस, यात्रियों में छाई खुशी की लहर

Haryana Roadways Bus : रोडवेज विभाग की तरफ से 5 साल बाद नरेला रोड पर यात्रियों के लिए बस सेवा उपलब्ध करवाई जा रही है विभाग की तरफ से रूट पर दो बसों को लगाया गया है. ये बस इन रूटों पर 7 चक्कर लगाकर यात्रियों की सुविधा के लिए उपलब्ध रहेगी. यात्रियों को अब निजी …
 
Haryana Roadways Bus : रोडवेज विभाग ने 5 साल बाद सोनीपत के इस रूट पर चलाई दोबारा बस, यात्रियों में छाई खुशी की लहर


Haryana Roadways Bus : रोडवेज विभाग की तरफ से 5 साल बाद नरेला रोड पर यात्रियों के लिए बस सेवा उपलब्ध करवाई जा रही है विभाग की तरफ से रूट पर दो बसों को लगाया गया है. ये बस इन रूटों पर 7 चक्कर लगाकर यात्रियों की सुविधा के लिए उपलब्ध रहेगी. यात्रियों को अब निजी वाहनों के भरोसे नहीं रहना पड़ेगा. रोडवेज अधिकारियों का कहना है कि यह दोनों अलग-अलग रूटों पर सोनीपत नरेला के बीच चलेगी. 

  

बता दे, कि सोनीपत से नरेला रोड पर करीब 5 साल से रोडवेज बस सेवा बंद थी. इस रोड पर आने वाले सभी गांव रोडवेज विभाग से बस चलाने की गुहार लगा रहे थे. जातियों की मांग को देखते हुए रोडवेज विभाग ने यहां पर 2  बसे चला दी है. जिससे कि सोनीपत से नरेला के यात्रियों को राहत की सांस मिली है. यात्री अनिल प्रदीप सुनील जसमेर बलवान सहित अन्य का कहना है, कि इस रोड पर बस नहीं चलने से उन्हें निजी वाहनों के भरोसे बैठना पड़ता था. ऐसे में वह अपने समय पर काम पर नहीं पहुंच पाते थे. विद्यार्थियों को भी आने जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता था. इस रोड पर बस सेवा चालू होने के कारण वह अपने समय पर पहुंच सकेंगे. 

  

दिन में अलग-अलग रूटों पर सात फेरे लगाएंगे बसें 

रोडवेज अधिकारियों ने बताया कि सोनीपत से नरेला के लिए 2 बसें चलाई जाएंगी. इनमें से एक बस नाहरा नाहरी, मंडोरा, कांवली, मोड़ होते हुए सीधे नरेला पहुंच जाएगी. यह बस रात को गांव नाहरी में रुकेगी. और सुबह होते ही नाहरी से नरेला जाएगी. वहां से फिर सिद्धा सोनीपत पहुंचेगी. वहीं दूसरी बस सोनीपत से बंदेपुर, बरोटा चौकी, सफियाबाद से होते हुवे सीधा फिर नरेला पहुंच जाएगी. यह बस दिन में 4 फेरे लगाएंगी. जिससे इस रूट के यात्रियों को बेहतरीन सुविधा मिल सके. 

  

हम आपको बता दें कि यहां पर 5 साल से हरियाणा रोडवेज बस सेवा बंद थी. जिससे कि इन रूटों के यात्रियों को बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था. वह अपने काम पर टाइम पर नहीं पहुंच पाते थे. परंतु अब बस चलने के कारण वह अपने काम पर सही समय पर पहुंच जाएंगे. 



Click Here For Latest News Updates

To join us on WhatsApp Click Here and Join our channel on Telegram Click Here!