Haryana Rain Alert: हरियाणा समेत उत्तर भारत में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय, देखें आज कहां कहां होगी बारिश ?

Haryana Rain Alert: देश में लगातार ठण्ड बढ़ती दिखाई दे रही है। इस भयंकर ठण्ड में घर से निकलना मुश्किल हो गया है। उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा से लेकर बिहार तक कई इलाकों में घने से बहुत घना कोहरा छाया है। वहीं आने वाले दिनों में घने कोहरे से जूझते देश के कुछ हिस्सों में …
 
Haryana Rain Alert: हरियाणा समेत उत्तर भारत में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय, देखें आज कहां कहां होगी बारिश ?


Haryana Rain Alert: देश में लगातार ठण्ड बढ़ती दिखाई दे रही है। इस भयंकर ठण्ड में घर से निकलना मुश्किल हो गया है। उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा से लेकर बिहार तक कई इलाकों में घने से बहुत घना कोहरा छाया है।  वहीं आने वाले दिनों में घने कोहरे से जूझते देश के कुछ हिस्सों में राहत के आसार हैं।  

  

हरियाण सहित इन राज्यों में होगी बारिश  

इसी के साथ भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने संभावनाएं जताई हैं कि मंगलवार रात को पहुंच रहे नए पश्चिमी विक्षोभ के चलते उत्तर-पश्चिम भारत में अगले 2-3 दिनों में न्यूनतम तापमान 2-4 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ने की काफी आसार हैं। इसी बीच मौसम विभाग (IMD) ने दिल्ली, यूपी, पंजाब, हरियाणा समेत कई राज्यों में अगले दो दिन में हल्की बारिश और बूंदाबांदी की संभावना व्यक्त की है।   

  

पहाड़ों पर बारिश के बाद छटेगा कोहरा 

IMD ने बताया कि पश्चिमोत्तर के पहाड़ों पर पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो गया है। ऐसे में वहां और उत्तराखंड के पहाड़ों एक-दो दिन में बारिश की संभावना बन रही है। ऐसे में पछुवा हवाओं की रफ्तार बढ़ेगी तो पूर्वी उत्तर प्रदेश के निचले वायुमंडल में जमा कोहरा छटेगा, जिससे धूप निकलने के आसार रहेंगे।   

  

इससे अधिकतम तापमान में  मामूली बढ़त रिकॉर्ड की जाएगी लेकिन न्यूनतम पारा और गिरेगा, जिसके चलते कड़ाके की ठंड बरकरार रहेगी। लगातार कई दिन तक धूप निकलने के बाद ही लोगों को ठंड से राहत मिलेगी। 

  

शीतलहर से राहत नहीं  

शीतलहर भी लोगों पर जमकर कहर बरपा रही है। भारत मौसम विज्ञान विभाग के पूर्वानुमान में कहा गया है कि अगले दो दिनों तक शीतलहर से राहत नहीं मिलने वाली है। 

  

घने कोहरे  के चलते ये ट्रेने लेट  

देश के अलग-अलग जगहों से दिल्ली पहुंच रही या दिल्ली (Delhi) से होकर गुजरने वाली कई ट्रेनें घने कोहरे के चलते देरी से चल रही हैं।   रेलवे ने इन ट्रेनों की लिस्ट जारी की है. कुल 36 ट्रेन देरी से चल रही हैं। 



Click Here For Latest News Updates

To join us on WhatsApp Click Here and Join our channel on Telegram Click Here!