Haryana news : हरियाणा में स्कूलों और मंदिर के आसपास शराब ठेके होंगे बंद, मंत्री डॉ. बनवारी लाल ने दिए निर्देश

पलवल :- शुक्रवार को जिला सचिवालय सभागार में परिवाद समिति की मासिक बैठक आयोजित की गई. इस बैठक की अध्यक्षता अनुसूचित जाति और पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री डॉ बनवारी लाल ने की. इस बैठक में कुल 15 परिवाद शामिल किए गए जिसमें से 13 शिकायतों का मौके पर ही समाधान किया गया. और बाकी शिकायतों की अधिकारियों को जांच करके Report पेश करने के आदेश दिए. इसके अलावा उन्होंने स्कूलों व धार्मिक स्थलों के आसपास शराब ठेके न खोलने के आदेश दिए.
टूटी-फूटी सड़कों को भरने के दिए आदेश
सहकारिता राज्यमंत्री डॉ बनवारी लाल ने शमशाबाद में टूटे-फूटे रास्तो और होडल के बाबरी मोड़ पर सड़को में हुए गड्ढों को भरवाकर ठीक करवाने के लिए PWD विभाग को आदेश दिए. इसके अलावा सेवली गांव निवासी धनपत सिंह की शिकायत पर पुलिस अधीक्षक को जल्द से जल्द आरोपियों का लाई डिटेक्टर Test करवाने के लिए कहा. वही गांव पिगोड़ निवासी राजेंद्र सिंह की शिकायत पर जिला Education अधिकारी अशोक बघेल ने जानकारी देते हुए कहा कि शिकायतकर्ता के पौत्रो की स्कूल की TC प्रदान करने की शिकायत का समाधान कर दिया गया है.
अवैध जमीन से हटाया जाएं कब्जा
इसके अलावा सहकारिता मंत्री ने गांव बेंगलतू निवासी दरियाव सिंह की शिकायत पर गांव के जोहड़ की जमीन से अवैध कब्जे हटवाने के लिए BDPO को निर्देश दिए. इसके अलावा फरीदाबाद निवासी नितिन गुप्ता की Sector- 12 में स्थित प्लाट के संबंध में HSVP अधिकारियों ने बताया कि शिकायतकर्ता की मांग पर प्रार्थी को आवश्यक जमीन आगामी 2 महीने के अंदर अंदर उपलब्ध करवा दी जाएगी. जोधपुर ग्राम निवासी सरोज की शिकायत पर सहकारिता मंत्री ने संज्ञान लेते हुए Police विभाग को रिपोर्ट प्रस्तुत करने के लिए कहा.
भूमि पेमाइश के दिए निर्देश
गांव रायपुर निवासी विजयपाल की भूमि का Record सही दर्ज करवाने की शिकायत पर तहसीलदार ने बताया कि इस समस्या का समाधान कर दिया गया है. इसके अलावा विजयपाल की दूसरी शिकायत के तहत मंत्री ने तहसीलदार को भूमि की पैमाइश करवाने के आदेश दिए है. वही Panipat के कृष्णा कॉलोनी निवासी रतन सिंह ने पानी के नाजायज Bill भेजने की शिकायत की थी, जिस पर जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग ने कहा कि शिकायतकर्ता के Bill को सही करवा दिया गया है.
वेतन संबंधित परेशानियों का किया समाधान
रोहतक के कमल कॉलोनी निवासी सरोज के 1 साल 9 महीने से वेतन को लेकर परेशानी चल रही थी जिस पर CMO ने बताया कि समस्या का समाधान करते हुए शिकायतकर्ता की Payment कर दी गई है. वीर सिंह गांव मीसा निवासी की शिकायत पर मंत्री डॉ. बनवारी लाल ने BDPO को समय पर मजदूरों की मेहनत आने की अदायगी करने के आदेश दिए.
To join us on WhatsApp Click Here and Join our channel on Telegram Click Here!