Haryana New Airport: हरियाणा में हिसार, अंबाला के बाद इस जगह बनेगा मिनी एयरपोर्ट, इन शहरों के लिए शुरू होगी हवाई सेवा

SB News Digital Desk : हरियाणा के महेंद्रगढ़ जिले में एक और मिनी एयरपोर्ट बनाने की तैयारी चल रही है. सीएम मनोहर लाल के निर्देश पर सरकार बाछौद हवाई पट्टी का निरीक्षण कर वहां हवाई सेवाएं शुरू करेगी.
डीसी पूनिया ने बताया कि किसानों की सहमति के बाद अब किसान अपनी सहमति ई-भूमि पोर्टल पर दर्ज करेंगे. इसके लिए हवाई पट्टी के प्रबंधक प्रशासन के सहयोग से कंप्यूटर की व्यवस्था कर नागरिकों से ई-भूमि पोर्टल पर सहमति पत्र भरवाएंगे। उन्होंने कहा कि हवाई पट्टी के विस्तार के बाद भविष्य में चंडीगढ़ से जयपुर के लिए जेट विमान भी उड़ान भरने लगेंगे।
छह महीने और एक साल का वाणिज्यिक और एयरलाइन पायलट पाठ्यक्रम भी पेश किया जाएगा। यह कोर्स एफएसटीसी प्राइवेट लिमिटेड द्वारा संचालित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि बाछौद हवाई पट्टी का विस्तार करने के लिए मौजूदा 3481 फीट रनवे को 5000 फीट लंबा किया जाएगा। इसके बगल में 234 एकड़ जमीन खरीदने का प्रस्ताव है.
पूनिया ने कहा कि राज्य सरकार को हर महीने करोड़ों रुपये का राजस्व प्राप्त करने के लिए चार से पांच हैंगर का भी निर्माण किया जाएगा. उन्होंने कहा कि इस संबंध में हाल ही में डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने हवाई पट्टी का निरीक्षण भी किया था और अधिकारियों को काम में तेजी लाने के निर्देश दिए थे.
To join us on WhatsApp Click Here and Join our channel on Telegram Click Here!