Hankers: सोशल साइड के बाद हेनकर अपना रहे है ये रास्ता , भूल कर भी ना करे ये काम , नही तो आपके साथ भी हो सकता है ....

SB News Digital Desk: Hankers: सोशल साइड के बाद हेनकर अपना रहे है ये रास्ता , भूल कर भी ना करे ये काम , नही तो आपके साथ भी हो सकता है ....,आज के वक्त में हैकर्स फ्रॉड के नए-नए तरीके खोजकर ला रहे हैं, जिससे यूजर्स को ठगा जा सके। ऐसा ही एक फ्रॉड इन दिनों Netflix सब्सक्रिप्शन को लेकर किया जा रहा है।
WhatsApp पर इंटरनेशन कॉल का सिलसिली थमा नहीं है। इससे पहले मार्केट में एक नए तरह के फ्रॉड की शुरुआत हो गई है। इस फ्रॉड से सीधे Netflix यूजर्स को टारगेट किया जा रहा है। हैकर्स ने नेटफ्लिक्स पासवर्ड शेयरिंग फीचर बंद होने के बाद यूजर्स को ठगने के नया रास्ता खोज निकाला है।
लोग छोड़ रहे नेटफ्लिक्स
दरअसल नेटफ्लिक्स पासवर्ड शेयरिंग को रोलआउट कर रहा है। इससे यूजर्स नेटफ्लिक्स चलाना छोड़ रहे हैं। कंटार की एक स्टडी के मुताबिक साल 2023 की पहली तिमाही में स्पेन में 10 लाख यूजर्स ने नेटफ्लिक्स सब्सक्रिप्शन छोड़ दिया। इसका फायदा हैकर्स उठा रहे हैं।
सस्ते में मिल रहा प्रीमियम सब्सक्रिप्शन
एक नई रिपोर्ट के मुताबिक Netflix से साइबर अपराधन को अंजाम देना आसान हो गया है। हैकर्स डार्क वेब पर नेटफ्लिक्स सब्सक्रिप्शन बेच रहे हैं। साइबर सिक्योरिटी कंपनी चेक प्वाइंट की रिपोर्ट की मानें, तो हैकर्स टेलीग्राम चैनल से Netflix का मासिक प्रीमियम प्लान 190 रुपये में ऑफर कर रहे हैं। जबकि यह प्लान 649 रुपये में आता है। दरअसल इस काम में टेलीग्राम का इस्तेमला किया जा रहा है, जहां साइबर क्रिमिनल नेटफ्लिक्स सब्सक्रिप्शन सस्ते में बेच रहे हैं। यूजर्स के एक बार इस सब्सक्रिप्शन को हासिल करने के बाद यूजर्स की डिवाइस का कंट्रोल हैकर्स के हाथ में आ जाता है। इसके बाद फ्रॉड को अंजाम दिया जाता है।
यूजर्स को मजबूत पासवर्ड बनाना चाहिए। इसमें उपर और लोअर कैरेक्टर के साथ स्पेशल कैरेक्टर और नंबर्स को शामिल करना चाहिए। यूजर्स को 14 से 16 अंकों का पासवर्ड बनाना चाहिए।
यूजर्स को पर्सनल डेटा जैसे बर्थडे, फैमिली मेंबर्स का नाम को शेयर करने से बचना चाहिए। साथ ही हर अकाउंट के लिए अलग-अलग पासवर्ड बनाना चाहिए।
यूजर्स को किसी के साथ पासवर्ड साझा नहीं करना चाहिए।
To join us on WhatsApp Click Here and Join our channel on Telegram Click Here!