GST काउंसिल ने तय की SUV की परिभाषा, लगेगा 22% कंपनसेशन सेस

GST Council Meeting: जीएसटी काउंसिल (GST Council) ने अपनी 48वीं बैठक में 22% कंपनसेशन सेस (Compensation Cess) लगाने के लिए स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल्स (SUV) की परिभाषा तय की है. इसके साथ ही काउंसिल ने मल्टी यूटिलिटी व्हीकल (MUV) को परिभाषित करने के लिए मानदंड तैयार करने का फैसला किया है. वित्त मंत्री (Finance Minister) निर्मला सीतारमण …
 
GST काउंसिल ने तय की SUV की परिभाषा, लगेगा 22% कंपनसेशन सेस

GST Council Meeting: जीएसटी काउंसिल (GST Council) ने अपनी 48वीं बैठक में 22% कंपनसेशन सेस (Compensation Cess) लगाने के लिए स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल्स (SUV) की परिभाषा तय की है. इसके साथ ही काउंसिल ने मल्टी यूटिलिटी व्हीकल (MUV) को परिभाषित करने के लिए मानदंड तैयार करने का फैसला किया है. वित्त मंत्री (Finance Minister) निर्मला सीतारमण ने कहा कि SUV के बारे में यह स्पष्टीकरण दिया गया है कि 22% के कंपनसेशन सेस की उच्च दर सभी चार शर्तों को पूरा करने वाले मोटर वाहन पर लागू होती है, जिसे आम बोलचाल में एसयूवी कहा जाता है. 

SUV की परिभाषा तय

GST काउंसिल ने एसयूवी की परिभाषा तय की है. इसमें इंजन की क्षमता 1500 cc से अधिक होना, लंबाई 4000 mm से अधिक होना और 170 mm या अधिक का ग्राउंड क्लीयरेंस शामिल है.

ये भी पढ़ें- खेती से मिली पहचान, फल-सब्जी उगाकर ₹2 लाख से ज्यादा कमा रहा ये किसान

SUV पर कितना लगता है टैक्स

वित्त मंत्री ने कहा, यह स्पष्टीकरण कोई नया टैक्स नहीं है. इसके जरिये सिर्फ SUV कैटेगरी पर लगने वाले टैक्स को परिभाषित किया गया है. वर्तमान में, 1500 cc से अधिक इंजन क्षमता, 4000 मिमी से अधिक लंबाई और 170 मिमी की ग्राउंड क्लीयरेंस वाली कारों पर 28% GST और 22% सेस लगता है, जिससे इफेक्टिव टैक्स रेट 50% हो जाता है.

MUV को परिभाषित करने का सुझाव

सीतारमण ने कहा कि MUV चर्चा तब शुरू हुई जब कुछ राज्यों ने पूछा कि क्या सेडान को SUV कैटेगरी में शामिल किया जाना चाहिए. राज्यों ने एमयूवी की परिभाषा लाने का भी सुझाव दिया.

ये भी पढ़ें- इस सरकारी बैंक ने ग्राहकों के लिए जारी की जरूरी सूचना, आपका भी है अकाउंट तो आज ही पैसों का कर लें इंतजाम

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

दाल के छिलके से GST हटा

इसके साथ ही, GST काउंसिल ने दालों के छिलके पर जीएसटी को हटाने का फैसला भी किया है. अभी तक दालों के छिलके पर 5% की दर से जीएसटी लगता था लेकिन अब उसे शून्य कर दिया गया है.




SB News WebDesk by [SB News WebDesk]

To join us on WhatsApp Click Here and Join our channel on Telegram Click Here!