Govt New Scheme: केवल 3 % के ब्याज पर मिल रहा है 5 लाख रूपए का लोन 8 % की मिलेंगी सब्सिटी जाने आवेदन की प्रक्रिया

 
लोन

SB NEWS Digital Desk नई दिल्ली : Govt New Scheme: केवल 3 % के ब्याज पर मिल रहा है 5 लाख रूपए का लोन 8 % की मिलेंगी सब्सिटी जाने आवेदन की प्रक्रिया,  प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा लॉन्च की गई स्कीम पीएम विश्वकर्मा योजना के तहत कारीगरों को दिए जाने वाले लोन पर सरकार 8 फीसदी तक सब्सिडी देगी. इस योजना के तहत कारगर 3 लाख रुपये तक का लोन ले सकते हैं, वह भी सिर्फ 5 फीसदी के रियायती ब्याज पर. इस योजना में बढ़ई, स्वर्णकार, लोहार, राजमिस्त्री, पत्थर की मूर्ति तराशने वाले मूर्तिकार, नाई और नाविक से जुड़े 18 क्षेत्र शामिल हैं.

सरकार इसके तहत 3 लाख रुपये तक का कर्ज देगी. शुरुआत में 1 लाख रुपये का कर्ज दिया जाएगा और 18 महीने तक पेमेंट करने के बाद बेनेफिशियरी अतिरिक्त 2 लाख रुपये लोन के लिए पात्र होगा. ब्याज दर 5 फीसदी ही रहेगा. जानते हैं इस योजना के लिए क्या शर्तें है, कौन योग्य है, क्या डज्ञॅक्युमेंट जरूरी होंगे और आनलाइन व आफलाइन आवेदन की क्या प्रक्रिया है.

WhatsApp Group Join Now

पीएम विश्वकर्मा योजना के आधिकारिक पोर्टल पर जाएं.


Official Website: (https://pmvishwakarma.gov.in/)
अपने मोबाइल नंबर और आधार कार्ड का उपयोग करके रजिस्ट्रेशन करें.
ओटीपी वेरिफिकेशन के माध्यम से अपना मोबाइल नंबर और आधार कार्ड वेरिफाई करें.


नाम, पता और व्यापार से संबंधित जानकारी सहित अपनी डिटेल के साथ पीएम विश्वकर्मा योजना रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरें और उसे सबमिट करें.
पीएम विश्वकर्मा डिजिटल आईडी और प्रमाणपत्र डाउनलोड करें.


जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें. जिसके बाद संबंधित विभाग आपके डिटेल का वेरिफिकेशन करेगा.
सभी डिटेल सही होने पर आपका लोन स्वीकृत हो जाएगा.


पीएम विश्वकर्मा योजना के तहत कोलैटरल फ्री लोन कमर्शियल बैंकों, क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों और अन्य वित्तीय संस्थानों की मदद से दिया जाएगा.
कलाकार और शिल्पकार अपने नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर पर भी जाकर पीएम विश्वकर्मा योजना के लिए रजिस्ट्रेशन और आवेदन कर सकते हैं.

भारतीय नागरिक
उम्र 18 साल से कम न हो
PMEGP, PM SVANidhi, और मुद्रा लोन का लाभ पहले से न ले रहे हों



किन्हें मिलेगा योजना का लाभ
बढ़ई
लोहार
सुनार
राजमिस्त्री
नाई
मालाकार
धोबी
दर्जी
ताला बनाने वाले
अस्त्रकार


मूर्तिकार, पत्थर तराशने वाले
पत्थर तोड़ने वाले
मोची/जूता बनाने वाला कारीगर
नाव निर्माता
टोकरी/चटाई/झाड़ू बनाने वाला
गुड़िया और खिलौना निर्माता
हथौड़ा और टूलकिट निर्माता
फिशिंग नेट निर्माता


जरूरी डॉक्युमेंट


आधार कार्ड
पहचान पत्र
निवास प्रमाण पत्र
मोबाइल नंबर
जाति प्रमाणपत्र
बैंक अकाउंट पासबुक
पासपोर्ट साइज फोटो
पीएम विश्वकर्मा योजना के लाभ


विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना का उद्देश्य कुशल कारीगरों को बहुमूल्य सहायता प्रदान करना है.
इस योजना में तहसील या जिला मुख्यालय पर स्थित लघु और मध्यम उद्यम विभाग द्वारा संचालित एक व्यापक प्रशिक्षण कार्यक्रम शामिल है.
विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के सफल आवेदक को ट्रेनिंग सेशन मिलेगा, जो रोजगार की संभावनाओं को बढ़ाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम होगा.


इस योजना में ट्रेनिंग पाने वाले कारीगरों को अर्ध-कुशल मजदूरी के बराबर वित्तीय सहायता का प्रावधान शामिल है.
इस योजना में प्रत्येक लाभार्थी को 500 रुपये का दैनिक भत्ता देने के साथ 5 दिनों तक कौशल प्रशिक्षण दिया जाएगा. प्रत्येक लाभार्थी की पहचान तीन-स्तरीय तरीके से की जाएगी.


इसके अलावा, टूलकिट प्रोत्साहन के रूप में 15,000 रुपये का अनुदान दिया जाएगा. डिजिटल लेनदेन के लिए महीने में 100 लेनदेन तक करने पर प्रति लेनदेन एक रुपये का प्रोत्साहन प्रदान किया जाएगा.

To join us on WhatsApp Click Here and Join our channel on Telegram Click Here!