Google Pixel 8 : 256GB स्टोरेज वाले गूगल पिक्सल 8 और पिक्सल 8 प्रो स्मार्टफोन, जानिए इसके कमाल के फीचर्स

SB NEWS Digital Desk, नई दिल्ली : लेकिन कशमकश में हैं कि कौन सा लेटेस्ट पिक्सल फोन खरीदें? हम आपको बता रहे हैं Google Pixel 8 और Pixel 8 Pro की कीमत, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स के बारे में। जानिए इन दोनों फोन में क्या फर्क है।
पिक्सल 8 स्मार्टफोन के 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 75,999 रुपये है। जबकि 8 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 82,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। पिक्सल 8 प्रो को देश में 12 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज के साथ 1,06,999 रुपये और 12 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 1,13,999 रुपये में उपलब्ध कराया गया है।
पिक्सल 8 सीरीज के इन दोनों फोन को बनाने में ग्लास और मेटल का इस्तेमाल किया गया है। Pixel 8 Pro में लेटेस्ट कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 मिलता है। जबकि पिक्सल 8 में फर्स्ट-जेनरेशन विक्टस दिया गया है। पिक्सल 8 प्रो में बैक पैनल पर मैट फिनिश दी गई है जबकि फ्रेम ग्लॉसी फिनिश के साथ आता है।
Pixel 8 में ग्लॉसी बैक पैनल और मैट फ्रेम दिया गया है। पिक्सल 8 प्रो को बे और ऑब्सिडियन कलर ऑप्शन में लिया जा सकता है। वहीं पिक्सल 8 स्मार्टफोन हेज़ल, रोज़ और ऑब्सिडियन कलर में खरीदने के लिए उपलब्ध है। इन दोनों फोन में IP68 रेटिंग मिलती है।
पिक्सल 8 प्रो में 6.7 इंच LTPO डिस्प्ले दी गई है जिसका रेजॉलूशन 1344×2992 पिक्सल है। स्क्रीन 1 हर्ट्ज़ से 120 हर्ट्ज़ के बीच रिफ्रेश रेट सपोर्ट करती है। स्क्रीन HDR में 1600 निट्स तक ब्राइटनेस सपोर्ट करती है। जबकि फोन में पीक ब्राइटनेस 2400 निट्स तक जाती है।
जबकि पिक्सल 8 में 6.2 इंच OLED डिस्प्ले है जिसका रेजॉलूशन 1080 पिक्सल है। स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़ है। डिस्प्ले 2000 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस ऑफर करती है।
Google Pixel 8 vs Pixel 8 Pro प्रोसेसर
गूगल पिक्सल 8 और पिक्सल 8 प्रो स्मार्टफोन में गूगल का 4-nanometre Tensor G3 चिपसेट दिया गया है।
Google Pixel 8 vs Pixel 8 Pro सॉफ्टवेयर
गूगल पिक्सल 8 और पिक्सल 8 प्रो स्मार्टफोन लेटेस्ट ऐंड्रॉयड 14 पर चलते हैं।
पिक्सल 8 प्रो में रियर पर अपर्चर एफ/1.68 के साथ 50 मेगापिक्सल प्राइमरी, अपर्चर एफ/1.95 के साथ 48 मेगापिक्सल ऑटोफोकस अल्ट्रावाइड और 5x ऑप्टिकल ज़ूम के लिए 48 मेगापिक्सल पेरिस्कोप-स्टाइल टेलिफोटो सेंसर मिलते हैं।
Pixel 8 में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। स्मार्टफोन में 50 मेगापिक्सल प्राइमरी और 12 मेगापिक्सल अल्ट्रावाइड सेंसर मिलते हैं। इन दोनों फोन में 10.5 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा है लेकिन प्रो वेरियंट ऑटोफोकस सपोर्ट करता है।
गूगल पिक्सल 8 प्रो स्मार्टफोन को पावर देने के लिए 5050mAh की बैटरी दी गई है। जबकि पिक्सल 8 में 4,575mAh की बैटरी मौजूद है। गूगल ने अपने दोनों लेटेस्ट पिक्सल फोन में वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट दिया है।