Google Pay Loan Scheme: 1 लाख तक का लोन मिलेगा तुरंत इस तरह करें Apply

 
LOAN

SB News Digital Desk : डिजिटल दुनिया में गूगल का नाम कौन नहीं जानता digital marketing हो या वेब रिसर्च Google अब एक ब्रांड बन कर उभर चुका है । हाल ही में गूगल ने google pay Service भी शुरू की है। यह google pay  सर्विस Digital Payment Platform की तरह इस्तेमाल की जा रही है । लोगों की पैसों की बढ़ती जरूरत को देखते हुए google ने  अब google pay पर लोन की व्यवस्था को भी शुरू कर दिया है । Google Pay के उपभोक्ता अब Google Pay App (GPAY Loan) माध्यम से लोन भी ले सकते हैं ।

 

जी हां google pay  ने हाल ही में अपने आप पर पर्सनल लोन (personal loan)  की सुविधा भी अपने उपभोक्ताओं को उपलब्ध कराई है । google pay  यह सुविधा डीएमआई फाइनेंस लिमिटेड DMI finance limited के साथ मिलकर शुरू की है । जैसे कि हम सब जानते हैं DMI  फाइनेंस लिमिटेड डिजिटल फाइनेंस लिमिटेड कंपनी है जो डिजिटल मनी में ट्रेडिंग करती है।  इसी कंपनी के साथ मिलकर google pay ने हाल ही में google pay loan की सुविधा शुरू की है जिसके माध्यम से google pay ग्राहक चंद मिनटों में Loan प्राप्त कर सकते हैं।

WhatsApp Group Join Now


 

जैसा कि हमने आपको बताया आप google pay के माध्यम से आसानी से Loan प्राप्त कर सकते हैं।  गूगल पे के माध्यम से लोन प्राप्त करने के लिए केवल आपका सिबिल स्कोर देखा जाता है यदि आपका सिविल स्कोर अच्छा है तो आपको 10 मिनट में Google Pay Loan (GPay Loan) उपलब्ध करा देता है। जानकारी के लिए बता दे गूगल पे ने यह लोन सुविधा DMI Finance Limited के साथ मिलकर शुरू की है।  यह एक
Gpay Instant Personal Loan की सर्विस है जहां ग्राहक को आवेदन करने के 10 मिनट के अंदर Online Loan उपलब्ध करा दिया जाता है ।


गूगल पर से लोन लेने पर केवल आपकी credit history देखी जाती है।
 इसके अलावा अन्य KYC दस्तावेज उपलब्ध कराने होते हैं ।
यदि आपका क्रेडिट हिस्ट्री अच्छा है तो Google Pay आपको Loan के अच्छे ऑफर उपलब्ध कराता है और वही अगर आप गूगल पर के pre approved कस्टमर हैं तो आपका लोन जल्दी प्रोसेस कर दिया जाता है ।


गूगल पे के माध्यम से जब Loan के लिए आवेदन करते हैं तो आपकी credit history के पश्चात गूगल पे आपको Loan Offer करता है ।
इसके बाद आपको Gpay Loan Application Form भरना पड़ता है और आपके गूगल पे के खाते में लोन अमाउंट ट्रांसफर कर दिया जाता है ।
हालांकि गूगल पे के द्वारा लोन के रूप में मिलने वाली अधिकतम राशि ₹100000 तक ही होती है ।
और इसे चुकाने के लिए google pay आपको 36 महीने तक का समय उपलब्ध कराता है।

जब आप google pay  पर लोन के लिए आवेदन करते हैं तो DMI  Finance के पास उपभोक्ताओं का डाटा पहले से ही होता है उपभोक्ताओं के इस डाटा को google pay  द्वारा छांटा जाता है । इसके पश्चात आवेदनकर्ता की वर्तमान स्थिति का आकलन किया जाता है। यदि आवेदक की वर्तमान स्थिति Loan का भुगतान करने के फेवर में पाई गई तो आवेदक के खाते में तुरंत ही लोन का पैसा ट्रांसफर कर दिया जाता है।

Google pay se loan लेने के लिए आवेदन google pay का उपभोक्ता होना जरूरी है ।
आवेदक की क्रेडिट हिस्ट्री अच्छी होनी चाहिए।
आवेदक का Cibil score बेहतर होना चाहिए ।
इसके अलावा यदि आवेदक DMI फाइनेंस लिमिटेड का ग्राहक है तो वह भी google pay se loan प्राप्त कर सकता है।

Google pay se loan लेने के लिए सबसे पहले आवेदक को अपने मोबाइल फोन में google pay app इंस्टॉल करनी पड़ेगी ।
gpay loan installation के पश्चात आवेदक को app में लॉगिन करना पड़ेगा ।
Login होने के पश्चात आवेदक को business and bill के विकल्प में manage your money के विकल्प पर क्लिक करना पड़ेगा।
इस विकल्प पर क्लिक करने के पश्चात आवेदक को लोन का विकल्प दिखाई देगा जहां आवेदक को क्लिक करना होगा ।
Loan के विकल्प पर क्लिक करते ही आवेदक के सामने google pay लोन का विकल्प आ जाएगा।


इस विकल्प पर क्लिक करते ही आवेदक अब google pay लोन अमाउंट, रेंज of इंस्टॉलमेंट, अमाउंट, ड्यूरेशन ऑफ़ लोन और रेट ऑफ इंटरेस्ट यह सब विकल्प देख सकता है।
इसके पश्चात आवेदक को Start Your Loan Application का बटन दिखाई देगा जहां उसे क्लिक करना होगा ।
बटन पर क्लिक करते ही आवेदक के सामने Google Pay Application Form आ जाएगा जहां आवेदक को सारी जरूरी जानकारी बैंक विवरण और केवाईसी दस्तावेज भरने होंगे।
इसके पश्चात आवेदक को इस फॉर्म को सबमिट करना होगा सबमिशन के पश्चात google pay आपके खाते में लोन की राशि ट्रांसफर कर देता है।

To join us on WhatsApp Click Here and Join our channel on Telegram Click Here!