Gold Silver Rates Update: 7वें आसमान से गिरे चांदी के भाव वहीं सोने के भावों में मामूली बढ़ोतरी, यहाँ चेक करें आज के ताजा रेट

Gold Rates 17 March 2023: दिल्ली सर्राफा बाजार के भावों के मुताबित, सोने के भाव में मामूली बढ़त देखी गई है वहीं, चांदी के भावों में कमी नजर आई है. चलिए आपको बताते है आज के ताजा सोने-चाँदी के भाव.. 
 
Gold Rates Today

SB News Digital Desk, नई दिल्ली: सोने चांदी के भाव सर्राफा बाजार के अनुसार अपडेट किए जाते है. हर दिन(अवकाश को छोड़कर) 5 बजे भाव अपडेट कर दिए जाते है.  सोने की कीमत में शुक्रवार को तेजी देखने को मिली है तो वहीं, चांदी की कीमत में गिरावट दर्ज की गई है. दस ग्राम सोना महंगा होकर 58,040 रुपये का हो गया है. एक किलो चांदी के रेट कम हो गए हैं और अब यह 67,600 रुपये में बिक रही है. एचडीएफसी सिक्योरिटीज (HDFC Securities) ने यह जानकारी दी है.

दिल्ली सर्राफा बाजार में 17 मार्च दिन शुक्रवार को सोना 400 रुपये की मजबूती के साथ 58,040 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ. पिछले कारोबारी सत्र में सोना 57,640 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था.

जानिए चाँदी के लेटेस्ट भाव

चांदी की कीमत 430 रुपये की गिरावट के साथ 67,600 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर बंद हुई. एचडीएफसी सिक्योरिटीज के सीनियर एनालिस्ट सौमिल गांधी ने कहा, ‘‘दिल्ली में सोने की हाजिर कीमत 400 रुपये की तेजी के साथ 58,040 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई.’’
 

वैश्विक बाज़ारों में भी दिखी गिरावट

विदेशी बाजारों में सोना तेजी के साथ 1,928 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था, जबकि चांदी गिरावट के साथ 21.87 डॉलर प्रति औंस पर चल रही थी.

जेम्स और ज्वेलरी निर्यात में फरवरी महीने में रिकॉर्डतोड़ बढ़ोतरी
गौरतलब है कि चीन और मध्य पूर्व के बाजारों में मांग में सुधार से फरवरी, 2023 में भारत का जेम्स और ज्वेलरी निर्यात 24 फीसदी बढ़कर 28,832.86 करोड़ रुपये रहा.

जेम्स एंड ज्वेलरी एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल यानी जीजेईपीसी (GJEPC) ने बयान में कहा कि फरवरी, 2022 के दौरान जेम्स और ज्वेलरी  का कुल निर्यात 23,326.80 करोड़ रुपये रहा. फरवरी 2023 में, कटे और पॉलिश किए गए हीरे (सीपीडी) का कुल निर्यात 32 फीसदी बढ़कर 19,582.38 करोड़ रुपये हो गया. यह आंकड़ा एक साल पहले की इसी अवधि में 14,841.90 करोड़ रुपये था.

To join us on WhatsApp Click Here and Join our channel on Telegram Click Here!