नए साल पर रेवाड़ी को तोहफा, कोसली में फ्लाईओवर का होगा पुनर्निर्माण साथ ही बनेगा बाईपास

रेवाड़ी :- हरियाणा विधानसभा का शीतकालीन सत्र जारी है. इस सत्र के दौरान CM और Deputy CM मिलकर प्रदेश के विकास के लिए कुछ नए निर्णय लिए गए. साथ ही अन्य नेताओं को उनके सवालों का जवाब देते नजर आए. इस दौरान हरियाणा Deputy CM दुष्यंत चौटाला ने रेवाड़ी जिले कोसली में फ्लाईओवर का पुनर्निर्माण करवाए जाने और साथ ही एक बाईपास का निर्माण करवाए जाने की घोषणा की है.
कोसली में किया जाएगा बाईपास का निर्माण कार्य
हरियाणा सरकार प्रदेश के विकास को गतिशीलता प्रदान करने के लिए विभिन्न सड़क परियोजनाओं पर कार्य कर रही है. फिलहाल हरियाणा विधानसभा में चल रहे शीतकालीन सत्र के तीसरे दिन भी नेताओं ने Deputy CM दुष्यंत चौटाला से सवाल जवाब किए. सत्र में पूछे गए एक सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि रेवाड़ी के कोसली में फ्लाईओवर का पुनर्निर्माण करवाने के लिए CRRI के द्वारा अनुमानित लागत का प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है. इसके लिए सारी प्रक्रियाएं पूरी होने के बाद जल्द से जल्द इसके पुनर्निर्माण और बाईपास का निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा.
बाईपास निर्माण के लिए 6274.16 लाख रुपये कि मिली स्वीकृति
Deputy CM दुष्यंत जानकारी देते हुए बताया कि कौसली बाईपास के निर्माण कार्य के लिए 6274.16 लाख रुपये कि मंजूरी दे दी गई है. बता दें कि बाईपास के लिए अभी तक भूमि अधिग्रहण से संबंधित कार्य पूरा नहीं किया गया है. बाईपास निर्माण के लिए सरकारी जमीन तो उपलब्ध नहीं है, इसलिए सरकार को निजी जमीन खरीदने की आवश्यकता पड़ेगी.
भूमि अधिग्रहण का कार्य जारी
Deputy CM ने बताया कि बाईपास बनाने के लिए सरकारी जमीन कम है जिस वजह से उन्हें बाईपास के निर्माण के लिए निजी जगह खरीदने की आवश्यकता पड़ेगी. भूमि खरीद के लिए सरकार द्वारा ई- भूमि Portal बनाया गया है जिसके माध्यम से सरकार निजी जमीनों का अधिग्रहण करती है. सरकार जमीनो के बदले जमीन मालिकों को ऊँची- ऊँची भू- राजस्व दरे देती है.
To join us on WhatsApp Click Here and Join our channel on Telegram Click Here!