FIFA World Cup 2022: लियोनल मेसी की इन Photos ने ताजा की 2011 क्रिकेट वर्ल्ड कप की याद, बीच मैदान दी गई सचिन जैसी विदाई

महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) की तरह ही लियोनल मेसी (Lionel Messi) भी फुटबॉल के सबसे महान खिलाड़ी माने जाते हैं. ऐसे में सोशल मीडिया पर फैंस लियोनल मेसी की तुलना सचिन से करते रहते हैं. सचिन और मेसी के बीच एक समानता ये है कि इन दोनों खिलाड़ियों ने वर्ल्ड कप की ट्रॉफी अपने करियर के आखिरी वर्ल्ड कप में उठाई.
2/5
2011 में एमएस धोनी की अगुवाई वाली टीम ने वर्ल्ड कप जीतकर सचिन के सपने को पूरा किया था. अब साल 2022 में अर्जेंटीना की टीम ने भी लियोनल मेसी (Lionel Messi) के वर्ल्ड कप जीतने के सपने को पूरा किया और यादगार विदाई दी. उन्होंने हाल ही में एक इंटरव्यू में कहा था कि अगला वर्ल्ड कप खेलना उनके लिए संभव नहीं होगा.
3/5
सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने अपने करियर के छठे और अंतिम वर्ल्ड कप में भारत को वर्ल्ड कप विजेता बनाया था, वहीं मेसी ने अपने करियर के पांचवें वर्ल्ड कप में अर्जेंटीना को ये टूर्नामेंट जिताया.
4/5
5/5
पेले और डिएगो माराडोना के बाद लियोनल मेसी (Lionel Messi) पहले फुटबॉलर हैं जिनका जादू पूरी दुनिया के सिर चढ़कर बोला है. वह वर्ल्ड कप के अलावा सात बार बलोन डिओर, रिकॉर्ड छह बार यूरोपीय गोल्डन शूज, बार्सीलोना के साथ रिकॉर्ड 35 खिताब, ला लिगा में 474 गोल , एक क्लब (बार्सीलोना) के लिए सर्वाधिक 672 गोल कर चुके.
To join us on WhatsApp Click Here and Join our channel on Telegram Click Here!