Father's Day Special: 'मुझसे दोस्ती कर लो ना पापा'

हम आपको और जानना चाहते हैं
अब कुछ करने की हमारी बारी है। बस एक शिकायत है आपसे कि चाहे आसमान सिर पर टूटा हो या ऑफिस में कोई दिक्कत हो, किसी परेशानी से दिल घबराया हो या कोई और परेशानी हो आप बताते ही नहीं। पापा आप सबकुछ बस अकेले ही झेलते रहते हैं। आप कैसे हैं? आपको क्या पसंद है? क्या आपको भी किसी चीज से डर लगता है? आपको कौन सी बात परेशान करती है या खुशी देती है? ये चीजें हमारे साथ आप शेयर ही नहीं करते।
Father’s Day: ‘वो टॉफी का रैपर आज भी मेरे पास है’
सबकुछ सहते रहने के बावजूद आपके चेहरे से मुस्कान टस से मस नहीं होती। आप बस हमसे पूछते रहते हैं कि आगे क्या करेगा? क्या प्लान्स हैं? पढ़ाई हो गई तो ये कर ले, वो कर ले। इसके बाद क्या करेगा? सुबह से क्या किया? आप भी तो कभी अपना हाल साझा किया करो। आप क्या करना चाहते हैं? अपनी जिंदगी को लेकर क्या सोचते हैं? मेरी उम्र के जब आप थे तब से लेकर आज तक आपकी जिंदगी कैसे बदल गई? इन चीजों के बारे में हम भी जानना चाहते हैं।
मैं आपसे दोस्ती करना चाहता हूं पापा
इतने सालों में मैंने आपसे बहुत कुछ मांगा और दुख भी बहुत दिए। मगर आज फिर से मैं आपसे कुछ मांगना चाहता हूं। मैं चाहता हूं कि आप मेरे साथ बैठो और मुझसे बात करो। चाय की चुस्की और ठंडी हवा का सुकून से मजा लो। सबकुछ भूलकर एक-दो पल खुद के लिए भी निकालो और अपने बारे में भी सोचो। हमें भी आपको और जानने का मौका दो। हमसे बात करो अपनी फीलिंग्स शेयर करो।
दोस्तों के किस्से तो हम सुनते रहते हैं, लेकिन हमें आपकी जिंदगी से जुड़े किस्से सुनने हैं। हम आपकी जिंदगी के बारे में भी जानना चाहते हैं। आप ही कहते हैं कि जो वक्त चला गया वो लौटकर नहीं आता, तो मुझे भी अपने वक्त में से थोड़ा सा हिस्सा दे दो, ताकि वो याद के रूप में मेरे साथ हमेशा रहें।
इन शानदार गिफ्ट्स से यूं लुटाएं अपने पिता पर प्यार, उनका दिन बन जाएगा यादगार
आपको याद है कि कैसे एक बार मैंने खेलने के दौरान बगल वाले अंकल के घर का शीशा तोड़ दिया था और मेरे साथ दोस्त वहां से भाग निकले थे? मैं रोता हुआ घर आया था और मुझे बचाने के लिए आप ढाल की तरह मेरे सामने खड़े हो गए थे। इसी तरह मैं भी आपकी ढाल बन आपको दुख और परेशानियों से बचाकर रखना चाहता हूं। शायद आपको ये बात बचकानी लगे, लेकिन पापा मैं आपसे दोस्ती करना चाहता हूं। तो पापा, मुझे अपना दोस्त बना लो ना।”-प्रखर
[Content Contribution: Prakhar Srivastava (Intern)]
To join us on WhatsApp Click Here and Join our channel on Telegram Click Here!