EPFO UPDATE: 6 करोड़ पीएफ कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, इस दिन को आयेंगा खाते में ब्याज के पैसे

 
EPFO UPDATE

SB NEWS Digital Desk नई दिल्ली : EPFO UPDATE: 6 करोड़ पीएफ कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, इस दिन को आयेंगा खाते में ब्याज के पैसे, पीएफ कर्मचारियों की एक बार फिर बल्ले-बल्ले होने जा रही है, जिनके लिए सरकार अब जल्द ही ब्याज की राशि ट्रांसफर करने वाली है। सरकार ने वित्तीय साल 2022-23 के लिए 8.15 फीसदी ब्याज की घोषणा की है, जो हर किसी का दिल जीतने के लिए काफी है। कोरोना वायरस काल के बाद यह पहला मौका है, जब सरकार इतना ब्याज दे रही है

इससे पहले सरकार ने 8.5 प्रतिशत ब्याज की रकम ट्रांसफर की थी। इस बार करीब 6 करोड़ कर्मचारियों को ब्याज का पैसा मिलना तय माना जा रहा है, जो किसी बड़ी सौगात की तरह होगी। सरकार ने ब्याज की राशि को आधिकारिक तौर पर ट्रांसफर करने का ऐलान नहीं किया है, लेकिन मीडिया की खबरों में जल्द का दावा किया जा रहा है।

WhatsApp Group Join Now



पीएफ कर्मचारियों को मिली खुशखबरी

पीएफ कर्मचारियों की अब मौज आने वाली है, जो हर किसी का दिल जीतने काफी है। सरकार 6 करोड़ कर्मचारियों को तगड़ी सौगात मिलने जा रही है, जो हर किसी के बड़े ऑफर से कम नहीं है। ऐसे में सबके मन में एक सवाल पनप रहा है कि कितनी राशि अकाउंट में आएगी, जिस कैलकुलेश को समझना आपके लिए बहुत ही जरूरी होगा। आपने तनिक भी देरी की तो फिर पछतावा करना होगा।



इसके लिए सबसे पहले तो पीएफ कर्मचारियों के खाते में 6 लाख रुपये जमा हैं तो 8.15 करीब 50,000 रुपये जमा करने की जरूरत होगी। 7 लाख रुपये खाते में जमा हैं तो फिर 8.15 फीसदी के हिसाब से आपको 58,000 रुपये जमा करने की जरूरत होगी। इसके अलावा ईपीएफ अकाउंट में 10 लाख रुपये जमा करने की जरूरत होगी तो फिर 82,000 रुपये देने की जरूरत होगी।



यूं चेक करें पैसा

पीएफ कर्मचारियों के खाते में कितना पैसा है आपको टेंशन लेने की जरूरत नहीं होगी। इसके लिए आपको उमंग ऐप डाउनलोड करने की जरूरत होगी, जिससे आप आराम से पैसा चेक कर सकते हैं। इसके अलावा आप ईपीएफओ की आधिकारिक वेबसाइट पर जाने की जरूरत होगी, जो हर किसी का दिल जीतने के लिए काफी है।

To join us on WhatsApp Click Here and Join our channel on Telegram Click Here!