EPFO UPDATE : बदलाव का फ़ाइनल अपडेट EPFO में ₹15000 से बढ़कर ₹21000 होंगी बेसिक सैलेरी, देखे किसको मिलेंगा लाभ

SB NEWS Digital Desk नई दिल्ली : EPFO UPDATE : बदलाव का फ़ाइनल अपडेट EPFO में ₹15000 से बढ़कर ₹21000 होंगी बेसिक सैलेरी, देखे किसको मिलेंगा लाभ, कर्मचारी भविष्य निधि संगठन ( Employees Provident Fund Organisation ) ग्राहकों को बता दें कि पिछली बार 2014 में 6,500 रुपये प्रति माह से 15,000 रुपये तक की सीमा को संशोधित किया गया था ! यह EPFO योजना केवल उन कंपनियों के लिए उपलब्ध है, जिनमें 20 से अधिक कर्मचारी हैं !
सूत्रों की मानें तो सरकार अधिक से अधिक लोगों को PF के दायरे में लाना चाहती है ! ईटी की रिपोर्ट के मुताबिक, कर्मचारी भविष्य निधि संगठन ( Employees Provident Fund Organisation ) वेज सीलिंग को कर्मचारी राज्य बीमा निगम के तहत प्रति माह अधिकतम 21 हजार रुपये तक भी किया जा सकता है ! इससे लगभग 75 लाख और कर्मचारियों के EPFO के दायरे में आने की उम्मीद है !
वर्तमान में, EPFO के तहत लगभग 68 मिलियन कर्मचारी रजिस्टर्ड हैं ! इसके अलावा, नई सीमा के साथ श्रम मंत्रालय द्वारा संचालित सरकार की दो सामाजिक सुरक्षा योजनाओं के बीच समानता लाएगा और कंपनियों पर अनुपालन बोझ को कम करेगा ! बता दें कि कर्मचारी भविष्य निधि संगठन ( Employees Provident Fund Organisation ) में वर्तमान में एक कर्मचारी और नियोक्ता दोनों को 15,000 रुपये के अधिकतम वेतन पर 12 प्रतिशत का योगदान देना होता है !
Employees Provident Fund Organisation में 1 अक्टूबर से बदलेंगे सैलरी से जुड़े अहम नियम
सरकार नए लेबर कोड में नियमों को 1 अप्रैल, 2021 से लागू करना चाहती थी लेकिन राज्यों की तैयारी न होने और कंपनियों को एचआर पॉलिसी बदलने के लिए ज्यादा समय देने के कारण इन्हें टाल दिया गया ! लेबर मिनिस्ट्री के मुताबिक सरकार लेबर कोड के नियमों को 1 जुलाई से नोटिफाई करना चाहते थे
लेकिन राज्यों ने इन EPFO नियमों को लागू करने के लिए और समय मांगा जिसके कारण इन्हें 1 अक्टूबर तक के लिए टाल दिया गया ! जल्द ही कर्मचारी भविष्य निधि संगठन ( Employees Provident Fund Organisation ) ग्राहकों को गुड न्यूज़ मिल सकती है !
To join us on WhatsApp Click Here and Join our channel on Telegram Click Here!