Electric Scooter : ये इलेक्ट्रिक स्कूटर मिलेंगी मोबाइल की कीमत में, यहाँ से मंगाए सीधे घर पर

 
न्यूज़

SB NEWS Digital Desk नई दिल्ली : Electric Scooter : ये इलेक्ट्रिक स्कूटर मिलेंगी मोबाइल की कीमत में, यहाँ से मंगाए सीधे घर पर, आज के समय में भारत में काफी सारे प्रीमियम इलेक्ट्रिक स्कूटर मौजूद हैं जिनमे कमाल की परफॉरमेंस व फीचर मिलते हैं। प्रीमियम इलेक्ट्रिक स्कूटर बनाने वाली कंपनियों में से एक TVS मोटर भी है जिनका iQube स्कूटर सबसे शानदार व लक्ज़री माना गया है। इस स्कूटर में आपको सभी एडवांस फीचर व कमाल की परफॉरमेंस देखने को मिलते हैं।

कंपनी ने इस स्कूटर को एक हाई लेवल स्केल पर डिज़ाइन किया है जिसमे स्ट्रांग बॉडी व हाई क्वालिटी सस्पेंशन आते हैं। आइये जानते हैं क्या है इस स्कूटर की परफॉरमेंस व कितनी रहने वाली है iQube की कीमत।
 

TVS iQube इलेक्ट्रिक स्कूटर अभी केवल दो वैरिएंट में आता है एक स्टैंडर्ड व दूसरा S। इस स्कूटर में आपको मिलती है 4.4kW हब-माउंटेड BLDC मोटर जिसके साथ जुडी है 2.25kWh लिथियम-आयन बैटरी। iQube अपनी मोटर के साथ देता है 140NM का टार्क व 78 किलोमीटर प्रतिघंटे की टॉप स्पीड जो की काफी बढ़िया मानी गई है।

WhatsApp Group Join Now



ये स्कूटर जीरो से 40 की स्पीड केवल 4.2 सेकंड में पकड़ लेता है। वही अगर रेंज की बात करे तो इसकी बैटरी एक बार पूरा चार्ज होने पर देती है 100 किलोमीटर की रियल टाइम रेंज। केवल इतना ही नहीं इस स्कूटर के साथ आपको एक फ़ास्ट चार्जर भी दिया जाता है जो इसे मात्र 5 घंटों में पूरा चार्ज कर देता है।



TVS iQube इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको सभी एडवांस टेक्नोलॉजी के फीचर मिल जाते हैं जो इसे एक प्रीमियम व आधुनिक ई-स्कूटर बनाते हैं। इसमें आपको मिलती है एक 7-इंच की TFT टचस्क्रीन डिस्प्ले जिसमे आप अपना मोबाइल कनेक्ट कर सकते हैं। इसमें आपको मिलता है ब्लूटूथ, WiFi, म्यूजिक प्लेयर, स्पीकर, जीपीएस व स्कूटर के सभी अपडेट।



iQube में दिए गए हैं बढ़िया एलाय व्हील, ट्यूबलेस टायर व डिस्क ब्रेक जो इसे बढ़िया सेफ्टी देंगे। स्कूटर में सभी प्रकार की LED लाइट का इस्तेमाल किया गया है जो स्कूटर को काफी प्रीमियम लुक देती हैं। अगर आप एक दिन प्रतिदिन के इस्तेमाल के लिए एक प्रीमियम स्कूटर चाहते हैं तो ये आपके लिए एक बढ़िया ऑप्शन बन सकता है।


TVS iQube इलेक्ट्रिक स्कूटर दो वैरिएंट में आता है एक स्टैंडर्ड व दूसरा S, जिनकी कीमत शुरू होती है ₹1,32,405 रुपए की एक्स-शोरूम कीमत से जो जाती है ₹1,47,069 रुपए तक। ये एक काफी बढ़िया कीमत है इस प्रकार के स्कूटर के लिए। iQube का मुकाबला Ola S1, Ather 450S व 450X और Simple One के साथ होता है। इस स्कूटर को आप EMI पर भी खरीद सकते हैं केवल ₹6,620 रुपए की कम से कम डाउन पेमेंट भर कर जिसके बाद आपको मात्र ₹3,145 रुपए की क़िस्त देनी होगी प्रतिमहिने अगले 60 महीनों तक।

To join us on WhatsApp Click Here and Join our channel on Telegram Click Here!