Electric Bike: 80 रुपये में 800km चलेगी यह बाइक, बार-बार चार्जिंग की झंझट नहीं, कीमत बस इतनी

Gravton Quanta electric bike: हैदराबाद स्थित स्टार्टअप EV ब्रांड Gravton Motors भारतीय बाजार में दमदार रेंज वाली इलेक्ट्रिक बाइक Gravton Quanta की बिक्री करती है. कंपनी का दावा है कि इस इलेक्ट्रिक बाइक को सिर्फ 80 रुपये में 800 किमी तक चलाया जा सकता है. महंगे पेट्रोल के दौर में जो लोग अपने लिए एक इलेक्ट्रिक …
 
Electric Bike: 80 रुपये में 800km चलेगी यह बाइक, बार-बार चार्जिंग की झंझट नहीं, कीमत बस इतनी


Gravton Quanta electric bike: हैदराबाद स्थित स्टार्टअप EV ब्रांड Gravton Motors भारतीय बाजार में दमदार रेंज वाली इलेक्ट्रिक बाइक Gravton Quanta की बिक्री करती है. कंपनी का दावा है कि इस इलेक्ट्रिक बाइक को सिर्फ 80 रुपये में 800 किमी तक चलाया जा सकता है. महंगे पेट्रोल के दौर में जो लोग अपने लिए एक इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर की तलाश कर रहे हैं, उनके लिए हम इस इलेक्ट्रिक बाइक की पूरी डिटेल लेकर आए हैं. इस इलेक्ट्रिक बाइक को खास तरह का डिजाइन दिया गया है. खास बात है कि यह कन्याकुमारी से खारदुंग ला (Kanyakumari to Khardung La) तक का सफर तक करने वाला भारत की पहली इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर भी है. 

क्या है Gravton Quanta में खास?
इस बाइक में स्वैपेबल बैटरी दी गई है, जो 320 किमी की रेंज ऑफर करती है.  इसमें 3KW BLDC मोटर दी गई है. मोटर 170Nm टॉर्क जेनरेट करती है. बाइक की टॉप स्पीड 70 किमी प्रति घंटे की है. 

इसमें 3 kWh डिटैचेबल बैटरी मिलती है, जो एक बार चार्ज करने पर 150 किमी की रेंज देती है. इसमें एक साथ दो बैटरी रखी जा सकती हैं, जिसके जरिए रेंज बढ़कर 320KM हो जाती है. यानी पहली बैटरी के ख़त्म होने पर स्वैप किया जा सकता है. 

1. टू-मोड चार्ज: फास्ट चार्जिंग के जरिए 90 मिनट में बैटरी को चार्ज किया जा सकता है. यह 1 किमी/मिनट की दर से चार्ज करती है. नॉर्मल मोड में 3 घंटे में बैटरी चार्ज की जा सकती है. 

2. कंपनी पांच साल की बैटरी वारंटी और आसान रिप्लेसमेंट की सुविधा दी गई है.

3. स्मार्ट ऐप – स्मार्ट ऐप के जरिए रोडसाइड असिस्टेंस, मैपिंग सर्विस स्टेशन, रिमोट लॉक/अनलॉक और लाइट को चालू या बंद करने जैसी सुविधाएं दी जाती हैं.

4. यह तीन कलर ऑप्शन- रेड, व्हाइट और ब्लैक में आती है. 

5. कंपनी की वेबसाइट पर इसकी कीमत 1,15,000 रुपये है. 



Click Here For Latest News Updates

To join us on WhatsApp Click Here and Join our channel on Telegram Click Here!