DA Arrear : कर्मचारियों के हाथ लगा सोने का कटोरा , 3 किस्तों में मिलेगा पैसा, जानें अपडेट

 
न्यूज़

SB News Digital Desk, नई दिल्ली : DA Arrear : कर्मचारियों के हाथ लगा सोने का कटोरा , 3 किस्तों में मिलेगा पैसा, जानें अपडेट केंद्रीय कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर है अगर आप भी 18 महीने के लटके हुए महंगाई भत्ता ( Dearness Allowance ) एरियर का इंतजार कर रहे हैं तो नवंबर महीने में ही आपको बड़ी खुशखबरी मिल सकती है ! कैबिनेट सेक्रेटरी मीटिंग में अटके हुए डीए एरियर ( DA Arrear ) को लेकर ऐलान हो सकता है ! कर्मचारी और पेंशनर्स यूनियन के प्रतिनिधि मीटिंग में बकाए का पेमेंट करने की सिफारिश करेंगे !

आपको बता दें सरकार की तरफ से अभी तक इस महंगाई भत्ता ( Dearness Allowance ) पेमेंट को लेकर सहमति नहीं बनी है, लेकिन उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही इस पैसे को देने के लिए सहमति बन सकती है ! कर्मचारियों को जनवरी 2020 से जून 2021 के बीच की तीन किस्त का डीए एरियर ( DA Arrear ) पैसा दिया जाना है !

 

WhatsApp Group Join Now

केंद्रीय कर्मचारियों के मिनिमम सैलरी 18000 रुपये है !  अगर इसके महंगाई भत्ता ( Dearness Allowance ) बकाए के बारे में बताएं तो (4320+3240+4320 रुपये) 11,880 रुपये मिलेंगे ! माना जा रहा है कि पहली किस्त जनवरी से जुलाई 2020 के लिए 4320 रुपये होंगे ! जुलाई से दिसंबर 2020 के बीच में 3,240 रुपये और जनवरी से जुलाई 2021 के बीच में डीए एरियर ( DA Arrear ) 4,320 रुपये होगा !

हाल ही में केंद्र सरकार ने कर्मचारियों के डीए एरियर ( DA Arrear ) में इजाफा किया है ! सरकार ने महंगाई भत्ते में 4 फीसदी का इजाफा किया है, जिसके बाद से कर्मचारियों को 38 फीसदी की दर से डीए मिल रहा है ! इसके अलावा जनवरी 2023 में कर्मचारियों के महंगाई भत्ता ( Dearness Allowance ) में फिर से इजाफा कर दिया जाएगा !

 

डीए एरियर ( DA Arrear ) की डिमांड को लेकर कर्मचारियों ने कोर्ट में भी अपील की थी ! इस पर सुप्रीम कोर्ट ने सरकार को यह कहकर विचार करने के लिए कहा था कि ये कर्मचारियों का हक है, इसे फ्रीज किया जा सकता है लेकिन रोका नहीं जा सकता !  कर्मचारी पिछले डेढ़ साल से इस महंगाई भत्ता ( Dearness Allowance ) एरियर को लेकर मांग कर रहे हैं !

To join us on WhatsApp Click Here and Join our channel on Telegram Click Here!