SB News

CIBIL Score: क्रेडिट कार्ड यूजर्स कभी ना करे ये गलती वरना कभी नहीं ठीक होगा सिबिल स्कोर

CIBIL Score क्रेडिट कार्ड यूजर्स कभी ना करे ये गलती वरना कभी नहीं ठीक होगा सिबिल स्कोर, कई बार ऐसा होता है कि क्रेडिट कार्ड की पेमेंट लेट हो जाती है तो ऐसे में आपको घबराने की जरुरत नहीं है। ज्यादातर बैंक एक महीने तक पेमेंट लेट होने पर सिबिल को रिपोर्ट नहीं देते। आपको 30 दिन तक पेमेंट लेट होने पर पेनल्टी तो देनी पड़ती है, लेकिन आपका सिबिल स्कोर ठीक रहता है। 

 | 
 क्रेडिट कार्ड

SB News Digital Desk : CIBIL Score क्रेडिट कार्ड यूजर्स कभी ना करे ये गलती वरना कभी नहीं ठीक होगा सिबिल स्कोर, कई बार ऐसा होता है कि क्रेडिट कार्ड की पेमेंट लेट हो जाती है तो ऐसे में आपको घबराने की जरुरत नहीं है। ज्यादातर बैंक एक महीने तक पेमेंट लेट होने पर सिबिल को रिपोर्ट नहीं देते। आपको 30 दिन तक पेमेंट लेट होने पर पेनल्टी तो देनी पड़ती है, लेकिन आपका सिबिल स्कोर ठीक रहता है। 

 अगर आप अपनी ईएमआई (EMI) या क्रेडिट कार्ड (Credit Card) का पेमेंट समय पर नहीं करते हैं, तो क्या इसका कोई असर आपके क्रेडिट स्कोर पर पड़ता है? कोई कह सकता है कि समय पर पेमेंट नहीं किया तो क्या हुआ, 


लेट फीस के साथ अगर बाद में पेमेंट कर दिया, तो सब ठीक हो जाना चाहिए। लेकिन ऐसा होता नहीं है। लेट पेमेंट से आपको ब्याज और पेनाल्टी के रूप में ज्यादा पैसे तो देने ही पड़ते हैं। साथ ही आपका क्रेडिट स्कोर भी खराब हो जाता है। इसलिए समझदारी समय से पेमेंट करने में ही है।
 

WhatsApp Group Join Now



अगर आप अपने क्रेडिट कार्ड के पेमेंट में थोड़ा लेट होते हैं, तो परेशान होने की जरूरत नहीं है। ज्यादातर बैंक 30 दिन तक के लेट पेमेंट की रिपोर्ट सिबिल (Cibil) को नहीं देते हैं। 

यानी एक महीने तक लेट होने पर आपको ब्याज और पेनाल्टी तो देना होगा, लेकिन आपका क्रेडिट स्कोर खराब नहीं होगा। लेकिन इससे अधिक देरी होने पर आपका क्रेडिट स्कोर प्रभावित होने लगेगा।




अगर आप 30 से 60 दिन तक देरी से पेमेंट करते हैं, तो इसकी रिपोर्ट सिबिल को भेजी तो जाती है, लेकिन जैसे ही आप पेमेंट कर देते हैं, तो आपका क्रेडिट स्कोर ठीक कर दिया जाता है। 

लेकिन अगर आप अक्सर पेमेंट में लेट हो जाते हैं, तो फिर आपके क्रेडिट स्कोर पर नकारात्मक असर निश्चित रूप से होगा। पेमेंट में 90 दिन से अधिक लेट होने पर आपका क्रेडिट स्कोर सात साल तक के लिए प्रभावित हो सकता है 



और आपको 'repeat offender' मानकर हायर रिस्क की कटैगरी में डाल दिया जाएगा। आपने ज्यादा खर्च कर दिया है और पूरे क्रेडिट कार्ड बिन का पेमेंट नहीं कर पा रहे हैं, तो मिनिमम भुगतान जरूर कर दें। 

इससे आपको बकाया राशि पर ब्याज देना होगा, लेकिन आपको डिफाल्ट नहीं माना जाएगा। इसके अलावा आपके पास जैसे ही पैसा आए, जितना भी आए, उसे क्रेडिट कार्ड एकाउंट में डाल दें, महीने के अंत का इंतजार न करें।