Business Idea : एक एकड़ में लगाएं ये पेड़ और हर महीने कमाए 5 लाख रुपये, जानिए कैसे शुरू करें

 
news

SB News Digital Desk, नई दिल्ली : Business Idea : एक एकड़ में लगाएं ये पेड़ और हर महीने कमाए 5 लाख रुपये, जानिए कैसे करें शुरू, भारत मे खेती पर 80 प्रतिशत से ज्यादा लोग निर्भर है और कई किसानो की आमदानी का भी यही मुख्य स्रोत है और इससे वो मोटी कमाई कर रहे हैं. आज हम आपको एक ऐसे ही खेती के बारे मे बताने जा रहे है, जिसके जरिए आप सिर्फ 4 साल में 40 लाख रुपये कमा सकते हैं. आइए जानते है इसके बारे में विस्तार से.

भारत मे खेती पर 80 प्रतिशत से ज्यादा लोग निर्भर है और कई किसानो की आमदानी का भी यही मुख्य स्रोत है और इससे वो मोटी कमाई कर रहे हैं. आज हम आपको एक ऐसे ही खेती के बारे मे बताने जा रहे है, जिसका नाम है बांस की खेती.

बांस को ग्रीन गोल्ड कहा जाता है. भारत सरकार ने देश मे बांस की खेती को बढ़ावा देने के लिए साल 2006-20007 में राष्ट्रीय बांस मिशन शुरू किया था. आपको बता दे कि इसकी खेती करने के लिए सरकार से सब्सिडी भी मिलती है. बांस की खेती और फसलो के मुकाबले ठीक मानी जाती है और इससे कमाई भी  काफी अच्छी होती है. ये किसी भी मौसम मे खराब नही होते है. 

 
 

 

बासं की खेती सीजन के हिसाब से नहीं की जाती है. इसकी खेती मे 4 साल लग जातें हैं और इसकी खेती के लिए जमीन तैयार करने की जरुरत नही होती है. बता दें इस खेती के लिए मिट्टी का पीएच मान 6.5 से 7.5 तक होना चाहिए. एक हेक्टेयर मे बांस के 625 पौधे लगाए जा सकते हैं समय-समय पर बांस के पौधों की कटाई करनी चहिए.

 

WhatsApp Group Join Now

बासं की खेती मे प्रति हेक्टेयर करीब 1 हजार 500 पौधे लगते हैं. बांस की फसल करीब 3 साल मे तैयार होती है. और 1 पौधे पर 250 रुपये का खर्च आता है और इसमे सरकार की तरफ से सब्सिडी मिल जाती है और सरकार ने बांस की खेती के लिए एक नेशनल बैंबू मिशन तक चला रखा है.

 

To join us on WhatsApp Click Here and Join our channel on Telegram Click Here!