Business Idea : इस बिजनेस को कर के कमायें लाखो रूपए, दिन में करना होंगा 3 घंटे काम

 
BUSINESS

SB NEWS Digital Desk नई दिल्ली : Business Idea : इस बिजनेस को कर के कमायें लाखो रूपए, दिन में करना होंगा 3 घंटे काम, कौन नहीं चाहता कि वह अपना कोई बिजनस करे, जिससे उसकी कमाई हो, लेकिन बिजनस शुरू करना आसान नहीं। वैसे देखा जाए तो बड़ा बिजनस शुरू करना आसान नहीं, लेकिन छोटा-मोटा बिजनस तो आसानी से शुरू कर सकते हैं। ऐसा ही एक बिजनस है पापड़ बनाने का बिजनस (investment in Papad Business), जिसे आप अपने घर से ही शुरू (How to start Papad Business) कर सकते हैं। इसे आप बहुत ही कम पैसों से शुरू कर सकते हैं और अगर आपके पापड़ का स्वाद यूनीक और खास रहा तो आप मोटी कमाई (profit in Papad Business) भी कर सकते हैं। 

पापड़ बनाने में तमाम दालों को पीस कर उनमें मसाले मिलाकर उनसे पापड़ बनता है। इसकी छोटी-छोटी लोइयां बनाकर उन्हें बेला जाता है और फिर सुखाया जाता है। घर में महिलाएं दिन में 2-3 घंटे का वक्त निकाल कर भी पापड़ बना सकती हैं। बड़े लेवल पर बिजनस करना है तो तमाम मशीनें लगानी होंगी। ऐसे में आपको अधिक पैसों की जरूरत होगी, जो मुद्रा लोन (Mudra Loan) से पूरी हो सकती है। अगर आप कंपनी खोलना चाहते हैं और अपने पापड़ बड़े लेवल पर देश भर या विदेशों तक बेचना चाहते हैं तो आपका कंपनी के लाइसेंस से लेकर फूड रेगुलेटर्स के एफएससएआई जैसे लाइसेंस की जरूरत भी पड़ेगी।

WhatsApp Group Join Now


 पापड़ के बिजनस में आपको करीब 30-40 फीसदी का मुनाफा होगा। यानी अगर आप 1 लाख रुपये का कच्चा माल लाते हैं तो उससे पापड़ बनाकर उसे करीब 1.3-1.4 लाख रुपये तक में बेच सकते हैं। अगर आप करें लागत की तो यह इस बात पर निर्भर करेगा कि आप कितना बड़ा बिजनस करते हैं। अगर आप घर में ही पापड़ बनाते हैं, जिसमें कोई मशीन इस्तेमाल नहीं होती है तो आपका खर्च सिर्फ कच्चे माल पर ही होगा। उसके अलावा आपको पापड़ बेलने के लिए चकला-बेलन समेत एक-दो चीजों की जरूरत होगी, जो हर घर के किचन में होते ही हैं। वहीं अगर आप मशीनें लगाते हैं तो आपकी लागत मशीनों के हिसाब से बढ़ती चली जाएगी।


 

अगर आप बड़े लेवल पर बिजनस करते हैं तो आपको दालों को पीसने के लिए ग्राइंडिंग मशीन, उसे तमाम मसालों आदि के साथ मिक्स करने के लिए मिक्सर, पापड़ बनाने के लिए पापड़ प्रेस मशीन, पापड़ को सुखाने के लिए ड्राइंग मशीन और पैकिंग करने के लिए पैकिंग मशीन की जरूरत होगी। सरकारी संस्था एनएसआईसी (Government organization NSIC) के आंकड़ों के मुताबिक अगर आप 30 हजार किलो सालाना की क्षमता वाला पापड़ का बिजनस करना चाहते हैं तो आपको करीब 6 लाख रुपये का निवेश करना होगा। इसमें 3 लाख फिक्स्ड कैपिटल होगी और बची हुई 3 लाख वर्किंग कैपिटल। इस लेवल पर बिजनस करने के लिए आपको 250-300 क्वायर मीटर की जगह की जरूरत होगी।

To join us on WhatsApp Click Here and Join our channel on Telegram Click Here!