Bhiwani News: स्कूलों में एक से अवकाश, ठंड में एडवेंचर कैंप के लिए जाएंगे दिव्यांग

भिवानी : नए साल की शुरुआत के साथ ही दो से सात जनवरी तक पहली से 12वीं कक्षा तक के दिव्यांग बच्चों का एडवेंचर कैंप शुरू हो रहा है। इसमें प्रदेशभर के प्रत्येक जिले से 40-40 दिव्यांग बच्चे जाएंगे। एक से 15 जनवरी तक जहां स्कूलों में सर्दकालीन अवकाश घोषित किया गया है, वहीं कंपा देने वाली ठंड में दिव्यांग बच्चे पंचकूला के भूरी और टिक्करताल में होने वाले एडवेंचर कैंप के लिए निकलेंगे।
बच्चों को ठंड से बचाना – शिक्षकों के लिए चुनौती
साथ जाने वाले शिक्षकों के लिए भी बच्चों को ठंड से बचाना चुनौती से कम नहीं है। हरियाणा स्कूल शिक्षा परियोजना परिषद ने समग्र शिक्षा के जिला प्रोजेक्ट को-आर्डिनेटर्स को कैंप के लिए अवगत करा दिया है। कैंप में 880 दिव्यांग बच्चे भाग लेंगे। प्रत्येक जिले से जाने वाले बच्चों के लिए 31 हजार 900 रुपये और प्रदेश में दिव्यांग बच्चों के लिए सात लाख दो हजार 900 रुपये का बजट जारी किया गया है।
दो बैच में निकलेंगे बच्चे
पहले बैच में अंबाला, भिवानी, चरखी दादरी, फरीदाबाद, फतेहाबाद, गुरुग्राम, हिसार, जींद, झज्जर, कैथल और कुरुक्षेत्र के 440 दिव्यांग बच्चे पंचकूला के भूरी के लिए रवाना होंगे। दूसरे बैच में करनाल, महेंद्रगढ़, नूंह, पंचकुला, पानीपत, पलवल, रेवाड़ी, रोहतक, सिरसा, सोनीपत और यमुनानगर के 440 बच्चे एनएसी चंडीगढ से टिक्करताल के लिए निकलेंगे।
यह कहा अध्यापकों ने
संसाधन अध्यापक विजय शर्मा ने कहा ठंड के मौसम को देखते हुए दिव्यांग बच्चों को एडवेंचर कैंप में भेजने का निर्णय सही नहीं कहा जा सकता। अभिभावक भी मना कर रहे हैं।
हरियाणा के दिव्यांग जन आयुक्त राजकुमार मक्कड़ ने कहा कि अभी बहुत ज्यादा ठंड है। बच्चों को ठंड से बचाने के लिए स्कूलों की छुट्टी की जा रही हैं। दिव्यांग बच्चों को ठंड बचाना मुश्किल काम है। कैंप लगे और बच्चे भी प्रभावित न हों, इसके लिए अल्टरनेट निकालने को लेकर मैं शिक्षा मंत्री और शिक्षा विभाग के निदेशक से बात करूंगा।
To join us on WhatsApp Click Here and Join our channel on Telegram Click Here!