SB News

Ayushman Card Yojana: आयुष्मान कार्ड में नाम जुड़ना स्टार्ट यहाँ से करे ऑनलाइन आवेदन घर बैठे

Ayushman Card Yojana: आयुष्मान कार्ड में नाम जुड़ना स्टार्ट यहाँ से करे ऑनलाइन आवेदन घर बैठे , इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको बताना चाहेंगे की यदि आपका भी 2011 में हुई जनगणना में नाम छूट गया था तो अब कोई समस्या की बात नहीं है |

 | 
ayushman card yojana

SB News Digital Desk: Ayushman Card Yojana: आयुष्मान कार्ड में नाम जुड़ना स्टार्ट यहाँ से करे ऑनलाइन आवेदन घर बैठे , इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको बताना चाहेंगे की यदि आपका भी 2011 में हुई जनगणना में नाम छूट गया था तो अब कोई समस्या की बात नहीं है |

दोस्तों भारत सरकार गरीबों के लिए तमाम प्रकार की लाभपरक योजनाओं का संचालन कर रही है | इसमें स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा Ayushman Card Online Apply Yojana बेहद ही महत्वपूर्ण साबित हुई है | आयुष्मान कार्ड द्वारा सरकार प्रत्येक वर्ष तथा प्रत्येक परिवार को पांच लाख का मुफ्त उपचार कराती है | इस योजना में अभी तक लिस्ट के अनुसार ही कार्ड बनाये जा रहे थे लेकिन अब सरकार ने नया पोर्टल लांच कर दिया है | 
 


इस पोर्टल के माध्यम से अब सभी लाभार्थी घर बैठे अपना और अपने परिवार का आयुष्मान कार्ड बना सकते है | यह कार्ड अभी तक केवल उन्ही लोगो का बन सकता था जिनका आयुष्मान कार्ड लिस्ट में नाम होता था | यह डाटा 2011 में हुए जनगणना से ही उठा लिया गया था | अब आयुष्मान कार्ड बनाना बेहद ही जरूरी or आसान हो गया है | इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको बताना चाहेंगे की यदि आपका भी 2011 में हुई जनगणना में नाम छूट गया था तो अब कोई समस्या की बात नहीं है | अब सरकार लेकर आई है आयुष्मान कार्ड लाभार्थियों के लिए नया पोर्टल इस पोस्टल के माध्यम से अब हम स्वयं अपना लिस्ट में नाम जोड़ सकते है |

WhatsApp Group Join Now

दोस्तों इस योजना की शुरूआत 23 सितम्बर 2018 में झारखण्ड राज्य की राजधानी रांची शहर से हुई | इस योजना को संचालित करने का श्रेय भारत के वर्तमान प्रधानमंत्री माननीय श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा को जाता है | इस योजना को संचालित करने में केंद्र का 60% तथा राज्यों का 40% खर्च आता है |

जब से सरकार ने Ayushman Card Online Apply Yojana का नया पोर्टल लाया है तब से यह कार्ड बनाना बेहद ही आसान हो गया है | आपको बताते चले की अब आयुष्मान कार्ड राशन कार्ड से भी ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है | यहाँ हम आपको राशन कार्ड से कैसे आयुष्मान कार्ड बनाये इसका फुल प्रोसेस बताने वाले है |

1st स्टेप :-Login Process
PM-JAY की आधिकारिक वेबसाइट पर क्लिक करें click here
Beneficiary वाले आप्शन पर क्लिक करें |
अपना मोबाइल नंबर दर्ज करें |
OTP दर्ज करें |
कैप्चा कोड दर्ज करके Login पर क्लिक करें |


2nd स्टेप :- Selecting Process
अपने राज्य का नाम चुने
Scheme का नाम चुने |
अपने जनपद का नाम चुने |
Search By( फैमिली आई डी, आधार नंबर, नाम , लोकेशन , PMJAY ID )
अपनी (फैमिली आई डी, आधार नंबर, नाम , लोकेशन , PMJAY ID) संख्या दर्ज करें |

 

3rd स्टेप :- E-KYC Process
अपने नाम के सामने Action वाले कॉलम पर क्लिक करें |
e-kyc का प्रकार चुने ( Aadhar OTP, Finger Print, IRIS Scan)
Aadhar OTP वाले आप्शन पर क्लिक करें |
अपने आधार कार्ड को verify करके Allow पर क्लिक करें |
अब आपके आधार से लिंक रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर OTP जायेगा |
आधार रजिस्टर्ड OTP दर्ज करें |


अब आपकी आधार और राशन कार्ड की डिटेल खुल जाएगी |
अब अपने मोबाइल से अपना फोटो कैप्चर करके फोटो को अपलोड करना है |
अन्य जानकारी भरें( मोबाइल नंबर, जन्मतिथि , पिन कोड दर्ज करें तथा अपना सम्बन्ध, क्षेत्र-ग्रामीण/शहर, तहसील और गाँव का नाम चुने )
Submit वाले आप्शन पर क्लिक करना है |

Ayushman Card List  में अपना नाम कैसे जोड़े?
दोस्तों यहाँ हम आपको बताने वाले है की आयुष्मान कार्ड लिस्ट में अपना नाम कैसे जोड़े | वर्तमान में इस लिस्ट में अपना नाम जोड़ना कोई जरूरी नहीं है अब यह कार्ड राशन कार्ड द्वारा भी बन जाता है | हम आपको इस लेख के माध्यम से बताएँगे की कैसे आयुष्मान लिस्ट में अपना नाम जोड़ सकते है | सबसे पहले हमें यह जांचना होगा की आयुष्मान लिस्ट में आपका नाम है भी या नहीं |