7th Pay Commission : 3 गुना बढ़ जाएगा केंद्रीय कर्मचारियों का वेतन, देखिये पूरा कैलक्युलेशन

 
news

SB News Digital Desk, नई दिल्ली : 7th Pay Commission : 3 गुना बढ़ जाएगा केंद्रीय कर्मचारियों का वेतन, देखिये पूरा कैलक्युलेशन, 2016 में केंद्रीय कर्मचारियों की सैलरी मे अच्छा खासा इजाफा किया गया। इसी वर्ष केंद्रीय कर्मचारियों के लिए 7th Pay Commission (सातवां CPC) लागू हुआ। 7वीं CPC की सिफारिशों के आधार पर, केंद्रीय कर्मचारियों की न्यूनतम सैलरी (Salary) बढ़ाने के लिए फिटमेंट फैक्टर लागू किया गया। फिटमेंट फैक्टर ने केंद्रीय कर्मचारियों का न्यूनतम वेतन सीधे 6000 रुपए से 18000 रुपए कर दिया।

फाइटिंग फैक्टर मूल सैलरी का 2.57 गुना है। लेकिन, डिमांड को तीन गुना करना चाहिए। 2017 से ये डिमांड चल रही है। लेकिन इस पर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। फिटमेंट को तीन गुना करने पर केंद्रीय कर्मचारियों का न्यूनतम वेतन 26000 रुपए से अधिक होगा।

CG कर्मचारियों की सैलरी तय करने में फिटमेंट फैक्टर का सबसे बड़ा प्रभाव है। 7वें वेतन आयोग की सिफारिशों के अनुसार, केंद्रीय कर्मचारियों का कुल वेतन, फिटमेंट फैक्टर और बेसिक सैलरी से निर्धारित होता है। मतलब, केंद्रीय कर्मचारियों की वेतनवृद्धि ढाई गुना से कैलकुलेट होती है।

 

WhatsApp Group Join Now

7वें वेतन आयोग की सिफारिशों के अनुसार, वित्तपोषण का फैक्टर 2.57 है। केंद्रीय कर्मचारियों की बेसिक सैलरी को महंगाई भत्ता (DA), यात्रा भत्ता (TA) और घर रहने का भत्ता (HRA) फिटमेंट फैक्टर 2.57 से गुणा करके निकाला जाता है। उदाहरण के लिए, अगर एक केंद्रीय कर्मचारी की बेसिक सैलरी 18,000 रुपये है, तो भत्तों को छोड़कर उसकी सैलरी 46,260 रुपये होगी, जो 18,000 X 2.57 है। फिटमेंट फैक्टर 3 होने पर यह निश्चित रूप से लाभदायक होगा। कर्मचारियों ने लंबे समय से फिटमेंट को बढ़ाना चाहा है।

 

केंद्रीय सरकारी कर्मचारियों की सैलरी के साथ DA, TA और HRA जोड़े जाते हैं। महंगाई से बचाने के लिए केंद्रीय कर्मचारियों को DA मिलता है। इसे वर्ष में दो बार निर्धारित किया जाता है। पहली बार जनवरी से जून तक और दूसरी बार जुलाई से दिसंबर तक निर्धारित है।

प्रदत्त धन (PF) और ग्रेच्युटी कंट्रीब्यूशन सब कुछ निर्धारित करते हैं। PF और ग्रेच्युटी में कंट्रीब्यूशन बेसिक सैलरी और DA के आधार पर निर्धारित होता है। CTC बाद में केंद्रीय कर्मचारी की टेक होम सैलरी निर्धारित करता है।
 

tags: 7th pay commission, da arrier, dearness allowance, fitment factor, salary, pf gratuity, da hike news, 7वां वेतन आयोग, महंगाई भत्ता, da calculation, 7वें वेतन आयोग की खबरें, 7वां वेतन आयोग, महंगाई भत्ता से जुड़ी खबरें, india news, हिन्दी न्यूज़, डीए की खबरें, 7th cpc, बिजनेस न्यूज़, व्यापारिक खबरें, वेतन मे इजाफा, लेटैस्ट हिन्दी बिजनेस खबरें,

To join us on WhatsApp Click Here and Join our channel on Telegram Click Here!