Good News: राजस्थान में अब मिलेगी 150 यूनिट मुफ्त बिजली, सीएम भजनलाल ने किया ऐलान

Good News: राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा ने आज एक बड़ा ऐलान किया है। सीएम शर्मा ने राजस्थान में 150 यूनिट फ्री बिजली देने की घोषणा राजस्थान के भरतपुर जिले में कार्यक्रम के दौरान मंच से की।
दरअसल, गुरुवार को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा अपने गृह जिले भरतपुर में एक कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे थे जहां उन्होने ये बड़ी घोषणा की है। इस कार्यक्रम के दौरान राज्यभर से आए 1800 से अधिक दिव्यांगों को इलेक्ट्रिक व्हील चेयर वितरित की। साथ ही मुख्यमंत्री ने मंच से कई अहम घोषणाएँ की।
सीएम शर्मा ने कहा, राजस्थान दिवस को भारतीय हिन्दू नववर्ष के मौके पर मनाए जाने का फैसला लिया गया है जिससे राजस्थान की सांस्कृतिक और ऐतिहासिक विरासत को मजबूती मिल सके। इस दौरान उन्होने गरीब कल्याण हेतु चलाई जा रही सरकारी योजनाओं के बारें में भी बताया। उन्होने कहा, सरकार गरीब व मजदूर वर्ग के जीवन को ऊपर उठाने के लिए प्रयासरत है।
इस मौके पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने प्रदेश के 72,000 निर्माण श्रमिकों के बैंक खातों में डीबीटी (DBT) के जरिए करोड़ों रुपये ट्रांसफर किए। साथ ही, 3,000 पात्र लोगों को पट्टों का वितरण और 311 लाभार्थियों को डेयरी बूथ का आवंटन भी सरकार की तरफ से किया।
दिव्यांग बच्चों से की मुलाक़ात
कार्यक्रम के बाद मुख्यमंत्री ने चिकित्सा विभाग की ओर से आयोजित प्रदर्शनी का भी अवलोकन किया साथ ही दिव्यांग बच्चों से भी मुलाक़ात की व हालचाल जाना। इसके अलावा उन्होने कुम्हारों को मिट्टी कूटने वाले व बर्तन बनाने वाली मशीनों को भी वितरित किया।
इसके अलावा सीएम की तरफ से, डांग, मगरा और मेवात क्षेत्र के सुदृढ़ विकास हेतु लगभग 300 करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता दी गई, जिससे इन क्षेत्रों में बुनियादी सुविधाओं का विस्तार किया जा सके।
राजस्थान में मिलेगी 150 यूनिट मुफ्त बिजली
इस कार्यक्रम के दौरान मंच से मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने पीएम सूर्यघर योजना के तहत राज्य के गरीब परिवारों को हर महीने 150 यूनिट तक मुफ्त बिजली देने का ऐलान किया।
इसके साथ ही, उन्होने दिव्यांगजनों के लिए ‘समान अवसर नीति’ का भी विमोचन किया गया। वहीं, सभी 200 विधानसभाओं में विधायक सुनवाई केन्द्र की स्थापना किए जाने को लेकर भी विशेष निर्देश अधिकारियों को दिए।