Motorola का यह धाकड़ स्मार्टफोन, शानदार फीचर्स के साथ बेहतरीन लुक भी देखने को मिलेगा, जाने अधिक

SB NEWS Digital Desk, नई दिल्ली : मोटोरोला का नया 5g स्मार्टफोन Motorola E13 मार्केट में आते ही वीवो की की बोलती बंद लाजवाब फीचर्स के साथ , Motorola E13 ने कई लोगों को अपनी ओर आकर्षित किया था, इसकी काफी बिक्री अभी भी हो रही है। Motorola E13 में 6.5 इंच की डिस्पले स्क्रीन के साथ Android 13 (Go Edition) का ओएस और 5000mAh की बैटरी देखने को मिलती है। इसमें आपको 3 कलर ऑप्शन और सिंगल कैमरा मिलता है।
Motorola E13 एचडीआर और पैनोरमा फीचर के साथ मोटोरोला के इस फोन में 13MP का वाइड कैमरा सेंसर मिलता है तथा 5MP का वाइड सेल्फी कैमरा सेंसर प्रदान किया जाता है। इसमें आपको तीन रैम विकल्प मिलते है, जो कि (2GB, 4GB और 8GB) है, वहीं इसमें आपको दो रैम ऑप्शन (64GB, 128GB) हैं। इस फोन में आपको माइक्रो एसडी कार्ड में मिलता है।
इसका प्रोसेसर भी शामिल है। एंड्रॉयड 13 के गो एडिशन पर आधारित इस फोन में Unisoc T606 Octa Core प्रोसेसर प्रदान किया जाता है।
Motorola E13 10 वाट की चार्जिंग के साथ इस फोन में 5000mAh की Li-Po टाइप की बैटरी मिलती है।अलग रैम विकल्प के कारण इसकी कीमत भी भिन्न है। इसके सभी वैरिएंट (2+64GB) पर 40%, (4+64GB) पर भी 40% और (8+128GB) पर 31% छूट चल रही है।
इन सभी की असली कीमत तो क्रमशः ₹9,999 और ₹10,999 तथा ₹10,999 हैं। इस स्मार्टफोन को अभी आप ₹5,999 में, ₹6,499 तथा ₹7,499 में खरीदा जा सकता है।
आज हमने जाना MOTOROLA की 5G स्मार्टफोन के बारे शानदार फीचर्स को मेगापिक्सल कैमरा क्वालिटी के साथ मचा रखा है अपना गर्दा आप भी खरीदना चाहते न्यू स्मार्टफोन तो जल्दी MOTOROLA की वेबसाइट पर जानकारी प्राप्त करें और हमारे द्वारा दिए जानकारी अच्छी लगी तो हमारी वेबसाइट को फॉलो करें और जुड़े रहे हमारे साथ|