SB News

केवल 21 हजार में ख़रीदे Electric Car, एक बार चार्ज करने पर 245km चलेगी, जाने इसके कमाल के फीचर्स

 | 
न्यूज़

SB NEWS Digital Desk, नई दिल्ली : भारत में इलेक्ट्रिक कारों की लोकप्रियता को देखते हुए अब एक नई इलेक्ट्रिक कार जल्द लॉन्च होने वाली है। इस इलेक्ट्रिक कार को चीन में 2023 में लॉन्च किया गया है। Little Ant नाम की ये छोटी सी इलेक्ट्रिक कार काफी आकर्षक है जो बॉक्सी डिजाइन में आती है और शहरों की सड़कों के हिसाब से अनुकूल है। इस छोटी सी Electric Car में आपको 14 इंच के अलॉय व्हील और एक सनरूफ भी दिया गया है।

आपको बता दें कि Cherry Little Ant नाम की ये EV कार सिंगल चार्ज में आपको 408 किलोमीटर की रेंज देती है। इस कार में कंपनी ने 35kWh की बैटरी दी है। इसमें आपको 41 हॉर्सपावर की इलेक्ट्रिक मोटर भी दी गई है जो इसे 100 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड प्रदान करती है।

WhatsApp Group Join Now

आपको बता दें छोटी सी Cherry Little Ant EV Car में आपको कई आधुनिक फीचर्स देखने को मिलेंगे।जिनमें 10.25 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम भी दिया गया है। इसमें आपको एक इंस्ट्रूमेंट कलस्टर भी है और एक 360 डिग्री घूमने वाला कैमरा और एक पैनोरैमिक सनरूफ भी दी गई है। इसमें एडजस्टेबल ड्राइवर सीट भी आपको मिलती है।

वैसे Cherry Little Ant की कीमत की बात करें तो इसकी कीमत चीन में 77,000 युआन यानी करीब 8.92 लाख रुपये से शुरू होती है। इसलिए अगर ये भारत में लॉन्च होती है तो इसकी कीमत लगभग 10 लाख रुपये से शुरू हो सकती है।

Cherry Little Ant नाम की ये कार छोटी सी EV कार से जिसे अच्छी तरह से डिजाइन किया गया है। इस कार को शहर की सड़को के लिए आदर्श माना जा रहा है और इसमें कई आधुनिक सुविधाएं भी दी गई है। अब भारत में जल्द ही इसकी लॉन्चिंग की उम्मीद की जा रही है।