Best Value Fan: बिना बिजली 16 घंटे चलेगा ये शानदार पंखा, कीमत जान खरीदने दौड़ पड़ोगे

Rechargeable Fan: गर्मियों की सीजन शुरू हो गई है. गर्मियों की सीजन को देखते हुए मार्केट के अंदर कई तरह के पंखों की डिमांड है. अगर आपको चार्ज होकर चलने वाला पंखा चाहिए तो हम आपको सबसे अच्छे Rechargeable Fan के बारें में बताएँगे जो एक बार चार्ज करने पर 16 घंटे चलता है.
 
Best Fan
SB News Digital Desk,नई दिल्ली: गर्मी के मौसम आ ही गया है तथा चिलचिलाती धूप ने असर दिखाना शुरू कर दिया है तो लोगों ने भी गर्मी से निपटने की तैयारी शुरू कर दी है. गर्मियों की सीजन को देखते हुए मार्केट (Best Rechargeable Fan In Market) के अंदर कई तरह के पंखों की डिमांड है. पंखे तो चलने लगे हैं, और कुछ लोग कूलर और एसी की रिपेयरिंग करने में लग गए हैं. लेकिन गर्मी में जो एक बड़ी समस्या आती है, वह ये गर्मी में बिजली बहुत जाती है.

 

ऐसे में कूलर, एसी तो क्या पंखा भी नहीं चलता है. लेकिन आज हम एक ऐसे फैन के बारे में बता रहे जो बिना लाइट (Best Fan Without Charge) के भी चल जाएगा. दरअसल यहां हम बात कर रहे हैं रिचार्जेबल फैन की. ऑनलाइन इसे काफी कम कीमत में घर लाया जा सकता है.

 
Velomax Clip on Fan
: इसकी सबसे खास बात इसकी मिस्ट है. इस फैन से पानी की फुवारें निकलती हैं. इसके लिए फैन के साथ 20ml का वॉटर टैंक मिलता है. 
 

ये 5 स्पीड सेटिंग्स के साथ आता है. पावक के लिए इसमें 4000mAh की बैटरी (Best Battery Capacity Portable Fan) दी गई है, और एक बार चार्ज होकर ये आराम से 16 घंटे तक काम कर सकता है, और ये एक बार में 15 मिनट तक स्प्रे कर सकता है. इसकी कीमत 999 रुपये है.

Rylan Desk Fan Table Fan: इस फैन की सबसे खास बात ये है कि ये एक नाइट लाइट के साथ आता है. इसे ऑन करने के लिए इसमें ऑन बटन को लॉन्ग प्रेस करना होगा. पावर के लिए इसमें 4000mAh की बैटरी दी जाती है.

 

एक बार चार्ज करके 10 घंटे तक इसे आराम से चलाया जा सकता है. हालांकि इसका इस्तेमाल चार्जिंग (Charging) पर लगे हुए भी किया जा सकता है. इसमें 3 स्पीड सेटिंग दी गई हैं, और ये 120 डिग्री तक घूम सकता है. इसकी कीमत 899 रुपये है.
 

Sinoway Portable Foldable Air Fan: इसे USB के ज़रिए चार्ज (USB Charge) किया जा सकता है. ये भी टेबल फैन हैं, और अच्छी बात ये है कि इसमें भी LED लाइट लगी है, अमेज़न पर इसकी कीमत 539 रुपये है.

To join us on WhatsApp Click Here and Join our channel on Telegram Click Here!