SB News Digital Desk: जयपुर समेत कई मंडियो में सरसों 7000 रुपए या उससे थोड़ा कम तेजी के साथ बिक रही. जैसे ही सरसों की कीमतों उछाल आया ज्यादातर मंडियो में आवक बढ़ने लगी. 7000 से ऊपर भाव पहुंचने के बाद आवक 2,25,000 बोरी से बढ़कर 3 लाख बोरी प्रतिदिन पहुंच गई. अगर अच्छे भाव के मुताबिक देखें तो, सरसों को बेचने के लिए भाव सही है. जिन किसानों ने लंबे समय से माल स्टॉक किया हुआ था और भाव का इंतजार कर रहे थे.
वह अपना माल इस रेट पर निकल सकते हैं. हालांकि तेजी और मंडी का सिलसिला डिमांड के मुताबिक बनता है. इसलिए भविष्य में तेजी और मंदी को लेकर किसी प्रकार का पुख्ता आकलन नहीं किया जा सकता. बाजार विशेषज्ञ हमेशा अनुमान के मुताबिक तेजी मंदी को लेकर अपडेट जारी करते हैं. इस लेख में हम आपको हरियाणा राजस्थान एवं अन्य कई कृषि उपज मंडियों में सरसों की कीमत बताएंगे. यह कीमतें शनिवार की है.
सरसों का भाव
जयपुर सरसों 7025
भरतपुर सरसों 6725
दिल्ली सरसों 6650 से 6675
हिसार सरसों 6000 से 6200
बरवाला सरसों 6300 से 6350
कोटा सरसों 6725
पाटन सरसों 5750 से 6100
पोरसा सरसों 6275
विसनगर सरसों 5500 से 6180
टोंक सरसों 6730
ग्वालियर सरसों 6300 से 6500
सिरसा सरसों 5800 से 6400
नैनवा सरसों 5800 से 6350
मुरैना सरसों 6300
चरखी दादरी सरसों 6626
धनेरा सरसों 5700 से 6050
नोहर सरसों 6000 से 6700
गंगापुर सिटी सरसों 6830
ऐलनाबाद सरसों 6100 से 6525
पीलूड़ा सरसों 6000 से 6200
संगरिया सरसों 6192 से 6425
सिवानी सरसों 6400
नंदबाई सरसों 6725