SB News

वसुंधरा राजे पहुंची बाड़मेर, केके विश्नोई के समर्थन में जनसभा को किया संबोधित

 | 
kk

SB News Digital Desk: धोरीमन्ना: राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे आज बाड़मेर जिले के धोरीमन्ना पहुंची. शहर के निकटवर्ती नेडीनाड़ी गांव में टेम्प्रेरी हेलीपेड बनाया गया जहां वसुंधरा राजे का हेलीकॉप्टर उतरा जहां केके विश्नोई व महिलाओं के एक समूह ने वसुंधरा का दुप्पटा ओढ़ाकर स्वागत किया. हेलीपेड से गुड़ामालानी से उम्मीदवार केके विश्नोई खुद अपनी गाड़ी चलाकर से धोरीमन्ना मंच तक राजे को पहुंचाया.

 


मंच पर भी तमाम भाजपा नेताओं ने राजे का भव्य स्वागत किया. राजे ने केके विश्नोई के समर्थन में जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस सरकार की नाकामियों को गिनाया. कांग्रेस सरकार पर राजे ने आरोप लगाते हुए रीट,बेरोजगारी व महिला सुरक्षा समेत तमाम मुद्दों को लेकर सरकार को घेरा तथा भाजपा को समर्थन देने की अपील की.
 

WhatsApp Group Join Now


गहलोत सरकार ने की वादाखिलाफी- राजे
इसके अलावा सरकार ने बिजली पानी समेत अन्य कई मुद्दों को लेकर भी सरकार पर निशाना साधा. राजे ने कहा कि कांग्रेस की सरकार वादाखिलाफी करती है. सरकार ने हमारी तमाम उन जनकल्याणकारी योजनाओं को बंद करने का काम किया जो जन हित में चलाई गई थी उनमें भामाशाह कार्ड योजना भी शामिल थी.

 



मंच पर किसको कितनी प्राथमिकता?

मंच पर गुड़मालानी के पूर्व विधायक लादूराम विश्नोई पूरे परिवार के साथ मौजूद थे इसके अलावा जिले भर के तमाम भाजपा मंडल अध्यक्ष भी मौजूद थे.वसुंधरा से ठीक पहले भाषण गुड़ामालानी से भाजपा उम्मीदवार केके विश्नोई का हुआ.