SB News

Bullet बुलेट से ज्यादा शानदार यह बाइक लॉन्च के लिए लोग इंतजार कर रहे हैं, जानिए पुरी डिटेल

 | 
news

SB NEWS Digital Desk, नई दिल्ली : आज ही नहीं बहुत पहले से ही प्रोडक्ट की मार्केटिंग उसके ज्यादा सेल का कारण बनती थी। यही कारण है कि सभी कंपनियां अपने विज्ञापन पर काफी ज्यादा खर्च करती थी और अभी भी करती हैं।
 

मशहूर हस्तियों से अपने प्रोडक्ट का विज्ञापन करना आज के समय काफी चलन में है। बस इसी विज्ञापन का फायदा उठा राजदूत बाइक देश की धड़कन बन गई थी। 70 और 80 के दशक में हिंदी फिल्म अभिनेता धर्मेंद्र सुर्खियों में रहा करते थे। इस दिग्गज अभिनेता से राजदूत बाइक ने अपने विज्ञापन करवाए थे, जिसका वीडियो आज भी सोशल मीडिया पर मौजूद है।


इसमें उन्होंने बाइक के पावर और ट्रस्ट को दिखाया था। इस विज्ञापन का यह असर हुआ की राजदूत कम समय में ही काफी ज्यादा पॉपुलर हो गई। लेकिन धीरे-धीरे यह मार्केट से गायब भी हो गई।
 


इस बाइक को एस्कॉर्ट (Escort) कंपनी द्वारा बनाया जाता था। फिलहाल यह कंपनी ट्रैक्टर और ट्रक बनाती है। लेकिन अब खबर आ रही है कि इसे दोबारा से लांच किया जा सकता है। हालांकि कंपनी से जब इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने इस पर कोई भी जवाब नहीं दिया। इसीलिए इसके दोबारा लांच होने की खबर की पुष्टि कोई भी नहीं कर सकता है।
 

WhatsApp Group Join Now

लेकिन लोगों का मानना है की बढ़ती क्रूजर बाइक की मांग के चलते राजदूत को बिल्कुल नए स्टाइल और फीचर्स के साथ लाया जा सकता है। इसका डिजाइन आज के जमाने जैसा होगा वही यह युवाओं को टारगेट करेगी।
 


भारत के ऑटोमोबाइल मार्केट का इतिहास निकाला जाए तो उसमें राजदूत का नाम स्वर्ण अक्षरों में लिखा होगा। इसमें एक 173 सीसी का टू स्ट्रोक इंजन मिलता था जो 7 बीएचपी का पावर और 12 न्यूटन मीटर का टॉर्क जनरेट करता था।


उस समय इतना ज्यादा पावर लोगों को स्पोर्ट्स बाइक वाला फील देता था। इस बाइक की पापुलैरिटी इतनी थी कि कई सेलिब्रिटी इसे अपनी गैरेज का हिस्सा बनना चाहते थे। 1970 में जब ऋषि कपूर ने बॉबी फिल्म से फिल्मों में अपनी शुरुआत की तो उन्होंने राजदूत बाइक का ही इस्तेमाल किया था।


इस फिल्म से इस बाइक को काफी ज्यादा पापुलैरिटी मिली। फिल्म ब्लॉकबस्टर रही और इसके साथ ही बाइक की सेल भी काफी ज्यादा बढ़ गई। लेकिन बढ़ते जमाने के साथ खुद को अपग्रेड न करने के कारण लोगों ने इसे खरीदना बंद कर दिया।