मानसून की विदाई के बाद भी राजस्थान में बारिश का मौसम बना हुआ है। प्रदेश के कई जिलों में बादलों की आवाजाही है। कई जिलों में काले बादल छा रहे हैं। ऐसे में कई जिलों में ऐसी संभावना लगती है कि बादल बरसने वाले हैं। इन दिनों खरीफ की फसल के कटाई का समय है और किसान अपनी फसल काटने और अनाज निकालने में व्यस्त हैं।
ऐसे में बादल छाने से किसान डरे हुए हैं। उन्हें लगता है कहीं उनकी कटी हुई फसल पानी में ना भीग जाए। हालांकि पिछले तीन दिन में कहीं बारिश होने के समाचार नहीं मिले हैं लेकिन मौसम विभाग ने कल मंगलवार और परसों बुधवार को पूर्वी राजस्थान के कुछ जिलों में हल्की से मध्यम स्तर की बारिश होने की संभावना जताई है।
जानिए किन-किन जिलों में हो सकती है बारिश
मौसम केंद्र जयपुर की रिपोर्ट के मुताबिक आज सोमवार को प्रदेश का मौसम साफ रहने की संभावना है लेकिन आगामी दो दिनों में पूर्व राजस्थान में बारिश होने की संभावना नजर आ रही है।
कल मंगलवार 8 अक्टूबर को गंगानगर और हनुमानगढ़ जिले के कई क्षेत्रों में बारिश हो सकती है। उधर बुधवार 9 अक्टूबर को 9 जिलों में बारिश होने की संभावना है। इन 9 जिलों में गंगानगर, हनुमानगढ़, चूरू, झुंझुनूं, सीकर, जयपुर, अलवर, दौसा और भरतपुर शामिल हैं। इन जिलों में कहीं कहीं हल्की से लेकर मध्यम स्तर की बारिश होने की संभावना जताई गई है।
बादलों की आवाजाही ने तापमान पर किया नियंत्रण
पिछले तीन दिन से आसमान में बादलों की आवाजाही बनी हुई है। आसमान में बादलों की आवाजाही के कारण तेज धूप का असर खत्म सा होता नजर आ रहा है। पिछले सप्ताह जहां प्रदेश के कुछ जिलों का अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेल्सियस से ऊपर पहुंच गया था। वहीं पिछले तीन दिन से अधिकतम पारा 40 डिग्री सेल्सियस के आंकड़े को नहीं छू सका।
रविवार को भी कई जिलों में बादल छाए रहे। ऐसे में अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस तक भी नहीं पहुंच पाया। रविवार को सर्वाधिक अधिकतम तापमान धौलपुर में 38.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया जा सका। आगामी दो दिन में पारा और कम होने की संभावना भी है।
प्रदेश के प्रमुख शहरों का अधिकतम तापमान यहां देखें
धौलपुर में 38.5 डिग्री सेल्सियस
गंगानगर में 38.3 डिग्री सेल्सियस
फतेहपुर में 38.0 डिग्री सेल्सियस
संगरिया में 37.3 डिग्री सेल्सियस
चूरू में 37.2 डिग्री सेल्सियस
पिलानी में 37.2 डिग्री सेल्सियस
करौली में 37.1 डिग्री सेल्सियस
डूंगरपुर में 37.1 डिग्री सेल्सियस
फलोदी में 36.8 डिग्री सेल्सियस
अंता बारां में 36.8 डिग्री सेल्सियस
बीकानेर में 36.8 डिग्री सेल्सियस
जैसलमेर में 36.4 डिग्री सेल्सियस
कोटा में 36.2 डिग्री सेल्सियस
बाड़मेर में 35.8 डिग्री सेल्सियस
जालौर में 35.7 डिग्री सेल्सियस
जयपुर में 35.6 डिग्री सेल्सियस
सीकर में 35.6 डिग्री सेल्सियस
चित्तौड़गढ़ 35.6 डिग्री सेल्सियस
जोधपुर में 35.4 डिग्री सेल्सियस
वनस्थली में 35.2 डिग्री सेल्सियस
अजमेर में 34.4 डिग्री सेल्सियस
भीलवाड़ा में 34.0 डिग्री सेल्सियस
डबोक में 33.6 डिग्री सेल्सियस