---Advertisement---

Rajasthan Weather Today: राजस्थान के इन इलाकों में अगले 24 घंटों में भारी बारिश की संभावना, इन 12 जिलों में रेड अलर्ट जारी 

---Advertisement---

राजस्थान में मानसून की हुई वापसी, आज कई इलाकों में भारी बारिश देखने को मिली, राजस्थान के कई इलाकों में हल्की ओर कही मध्यम बारिश दर्ज की गई, बारिश से लोगों उमस भरी गर्मी से राहत मिलने की संभावना… 

राजस्थान में बारिश का दौर जल्द थमने वाला नहीं है। मानसून की विदाई से पहले प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में हल्की से मध्यम स्तर की बारिश की संभावना है।[Rajasthan Weather Today]

विभाग द्वार कई जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया जा रहा है। इस दौरान आईएमडी ने 21 जिलों में हल्की से मध्यम स्तर की बारिश की संभावना जताई गई है। बता दें कि बारिश की कमी के कारण प्रदेश के कई जिलों में अधिकतम तापमान 40 से 41 डिग्री तक पहुंच गया है। आइए आपको बताएं कैसा रहेगा आज राजस्थान में मौसम का हाल –

राजस्थान में बारिश की संभावना
मौसम विभाग ने अलवर, भरतपुर, धौलपुर, करौली, दौसा, टोंक, सवाई माधोपुर, जयपुर, कोटा, झालावाड़, अजमेर, भीलवाड़ा, राजसमंद, उदयपुर, सिरोही, चित्तौड़गढ़, बांसवाड़ा, प्रतापगढ़, डूंगरपुर, बूंदी और बारां में येलो अलर्ट जारी किया है। इस दौरान प्रदेश में हल्की बारिश और वज्रपात की संभावना है। बारिश से लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिलेगी।

प्रदेश के तापमान की बात करें तो गुरुवार को राजस्थान के फलौदी में 41.2 डिग्री तक तापमान दर्ज किया गया है। वहीं बीकानेर में 40.2, जैसलमेर में 40, गंगानगर में 39.3, जोधपुर में 38.5, जालोर 38.2, फतेहपुर में 37.7 और चूरू में 36.9 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज किया गया है।

इस दिन तक जारी रहेगा बारिश का दौर
मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, राजस्थान में विदाई से पहले मानसूनी बारिश की संभावना है। प्रदेश में 27 सितंबर से 29 सितंबर तक बारिश का दौर जारी रहेगा। दक्षिण-पश्चिम राजस्थान में हल्की से मध्यम स्तर की बारिश के आसार हैं।

Join WhatsApp

Join Now

---Advertisement---

Leave a Comment