---Advertisement---

Rajasthan Weather Alert: राजस्थान के इन जिलो में भारी बारिश का अलर्ट जारी, IMD ने दी चेतावनी 

---Advertisement---

मानसून की विदाई हो चुकी है, लेकिन आज भी मौसम विभाग ने प्रदेश के कई जिलों में हल्की बारिश की संभावना जताई है। मौसम विभाग के अनुसार आज कोटा, बारां, बूंदी, झालावाड़, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, उदयपुर, डुंगरपुर, बांसवाड़ा और प्रतापगढ़ जिलों में कहीं कहीं बूंदाबांदी और हल्की बारिश होने की संभावना है। विभाग ने इन सभी जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है।

किसानों की बढ़ी चिंता
उधर पूर्वी हवा के प्रभावी से हाड़ौती अंचल में 15 दिन बाद फिर मौसम बदला। बादल छाए रहने व बूंदाबांदी होने से किसानों की चिंता बढ़ गई। कोटा शहर में बीते तीन दिन से बादल छाए हुए हैं और बूंदाबांदी हो रही है।

शुक्रवार को भी दिनभर बादल छाए रहे और शाम के समय बूंदाबांदी हुई। इससे किसानों की धड़कनें तेज हो गईं। किसानों का कहना है कि इन दिनों खेतों में कटी फसलें पड़ी हैं। साथ ही भामाशाहमंडी में खुले में जिंसों के ढेर लगे हैं। यदि बारिश होती है तो फसलों में नुकसान की आशंका रहेगी।

किसानों ने अपनी फसलों को बारिश से बचाने के लिए तिरपाल व अन्य संसाधनों की व्यवस्था की है। अब बादलों के छाए रहने व बूंदाबांदी होने से रात के समय हल्की ठंडक महसूस होने लगी है। तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई। कोटा शहर का अधिकतम तापमान 1 डिग्री गिरकर 32.5 व न्यूनतम तापमान 2 डिग्री बढ़कर 25.2 डिग्री सेल्सियस रहा।

मौसम विभाग के अनुसार पूर्वी हवाओं के प्रभावी होने से दक्षिणी राजस्थान के उदयपुर, कोटा, जोधपुर संभाग के कुछ भागों में आगामी तीन-चार दिन बादल छाए रहने तथा मेघगर्जन के साथ कहीं-कहीं हल्की व मध्यम दर्जे की बारिश होने की संभावना है। इसके लिए विभाग ने अलर्ट भी जारी किया है।

Join WhatsApp

Join Now

---Advertisement---

ताजा खबरें

Leave a Comment