SB News Network, हिसार: हरियाणा स्टेट क्राइम ब्रांच ने रेप के आरोपी बिश्नोई महासभा के पूर्व अध्यक्ष देवेंद्र बूड़िया को राजस्थान से दबोच लिया है। इसकी पुष्टि खुद देवेंद्र बूड़िया के फ़ेसबुक पेज से हुई है। देवेंद्र बूड़िया पर आदमपुर पुलिस थाने में जनवरी 2025 को एक युवती ने रेप की FIR दर्ज करवाई थी।
बिश्नोई महासभा के अध्यक्ष रह चुके बूड़िया पर 24 जनवरी 2025 को हिसार के आदमपुर थाने में 20 वर्षीय युवती ने रेप केस दर्ज करवाया था।
गिरफ्तारी के बाद बूड़िया ने अपने फ़ेसबुक अकाउंट पर पोस्ट में कहा- 25 जून को मुक्ति धाम मुकाम में लिए गए निर्णयों का पालन करते हुए आज स्टेट क्राइम ब्रांच हरियाणा के आईओ (जांच अधिकारी) पवन कुमार सिंह के नेतृत्व में जांच में सहयोग के लिए उपस्थित हुआ, ताकि मेरे खिलाफ चल रहे षड्यंत्र का पर्दाफाश हो सके।
गिरफ्तारी से बचने के लिए इतने पापड़ बेल चुके है बूड़िया
देवेंद्र बूड़िया गिरफ्तारी से बचने के लिए एड़ी से चोटी का ज़ोर आजमा चुका है। वह अग्रिम जमानत के लिए निचली अदालत से लेकर सुप्रीम कोर्ट तक गए, लेकिन राहत नहीं मिली।
इस बीच हिसार पुलिस लगातार देवेंद्र बूड़िया की गिरफ्तारी के लिए राजस्थान में दबिश देती रही। इसी दौरान 14 मार्च को बूड़िया के पीए सांचौर निवासी कल्पेश को उठाया था। पुलिस ने पीए को 4 दिन की रिमांड पर लेकर पूछताछ की थी।
वहीं, बूड़िया लगातार इस मामले में फरार चल रहे थे। हाल ही में पूर्व CM चौधरी भजनलाल के बेटे कुलदीप बिश्नोई के साथ महासभा को लेकर उनका विवाद और बढ़ गया था और सोशल मीडिया पर वह लाइव आकर कुलदीप बिश्नोई के बारे में बयानबाजी कर रहे थे।