Rajasthan News: राजस्थान के इस पशु मेले में बांटी जाएगी मुफ्त में चांदी, बड़े भामाशाह ने किया ऐलान

Rajasthan News: देश के बड़े पशु मेलों में शुमार श्री मल्लिनाथ पशुमेला गाँव तिलवाड़ा का आगाज 3 दिन बाद 25 मार्च को होगा। मेले की तैयारियां ज़ोरों पर है। हाट बाजार लगने शुरू हो गए है। साथ ही मेला मैदान में घुड़दौड़ चर्चा का केंद्र बनी हुई है।
जानकारी के अनुसार, इस पशु मेले में होली के बाद से ही रौनक शुरू हो जाती है। ऊंट, घोड़े समेत अन्य पशुओं को पशुपालक लेकर यहाँ पहुँच रहे है। मेले मैदान के पास नदी के किनारे टेंट-तम्बू लगाए जा चुके है। सुबह से शाम तक लोगों का बड़ा हुजूम उमड़ रहा है।
4 राज्यों से पहुंचे व्यापारी
मेले में राजस्थान के अलावा पंजाब-गुजरात-मध्यप्रदेश-महाराष्ट्र से भी व्यापारी अपने पशुओं को लेकर पहुँच रहे है। गुजरात के काठियावाड़ी घोड़े भी मेला मैदान में देखने को मिल रहे है।
मालाणी नस्ल के घोड़ों को देखने के लिए भी यहां बड़ी संख्या में अश्वपालक भी पहुंचे है। इस मेले में घोड़ों के साथ-साथ ऊंट भी पहुंचेगे। मेले के परवान पर चढ़ने के बाद ऊंट प्रतियोगिता भी आयोजित होगी।
बांटे जाएंगे चांदी के पुरस्कार
सामाजिक कार्यों में हमेशा आगे रहने वाले भामाशाह पृथ्वीराज सिंह कोलू की ओर से इस बार भी मेले को लेकर एक अहम घोषणा की है। इस बार भी मेले में आए पशुपालकों को चांदी के पुरस्कार दिए जाएंगे। मेले के दौरान तीन प्रतियोगिता में पहले स्थान पर रहने वाले घोड़े, ऊंट व गाय के पशुपालक को 1 किलोग्रामी चांदी, द्वितीय रहने वाले को 500 ग्राम और तीसरे स्थान पर रहने वाले को 250 ग्राम चांदी का पुरस्कार दिया जाएगा। ये प्रतियोगिताएं पशुपालन विभाग की ओर से आयोजित की जाएगी।
इस मेले के दौरान घोड़े व ऊंटों के साथ सज रहा हाट बाजार भी प्रमुख आकर्षण का केंद्र रहेगा। इस बाजार में खरीददारी करने बड़ी संख्या में ग्रामीणों के पहुँचने का अनुमान है। इस मेले में कृषि से जुड़े तमाम उपकरण मिलेंगे।