राजस्थान

New Train Route: राजस्थान के इन शहरों से मुंबई और गुजरात के बीच दौड़ेगी 4 नई ट्रेनें, जानिए रूट और ठहराव

New Train Route: होली पर्व पर राजस्थान वालों को रेलवे ने बड़ी खुशखबरी दी है। गुजरात व मुंबई से राजस्थान की ओर यात्रा करने वाले यात्रियों को रेलवे ने 4 नई ट्रेनों की सौगात दी है।

SB News Webdesk, New Train Route: राजस्थान को रेलवे ने होली के मौके पर बड़ा तोहफा दिया है. लगातार यात्री दबाव में बढ़ोतरी के चलते इस होली पर रेलवे ने 4 स्पेशल ट्रेन चलाने का ऐलान किया है। ये ट्रेन राजधानी जयपुर से रवाना होगी।

रेलवे विभाग से जुड़े अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि लालकुआं-राजकोट-लालकुआं वीकली स्पेशल ट्रेन (8 फेरे) 9 मार्च से 27 अप्रेल तक (8 फेरे) लालकुआं से प्रत्येक रविवार को, राजकोट-लालकुआं साप्ताहिक स्पेशल 10 मार्च से 28 अप्रेल तक (8 फेरे) राजकोट से प्रत्येक सोमवार को रवाना होगी।

9 मार्च से चलेगी दुर्ग-मदार विशेष ट्रेन

रेलवे ने होली पर्व पर इसके अलावा दुर्ग-मदार (अजमेर) स्पेशल ट्रेन 9 मार्च को (1 फेरा) दुर्ग से रविवार सुबह 9.45 बजे रवाना होकर सोमवार कि सुबह 11.25 बजे मदार पहुंचेगी। मदार (अजमेर)-दुर्ग स्पेशल ट्रेन 10 मार्च को (1 फेरा) मदार (अजमेर) से सोमवार दोपहर 2.10 बजे रवाना होकर मंगलवार दोपहर 3.50 बजे दुर्ग पहुंचेगी।

4 स्पेशल ट्रेन दौड़ेगी 

रेलवे अधिकारियों ने बताया कि होली पर्व को देखते हुए 4 जोड़ी स्पेशल ट्रेन संचालित करने का निर्णय लिया है। रेलवे अधिकारियों के मुताबिक, दिल्ली-मुम्बई सेंट्रल द्वि-साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 8 से 29 मार्च तक (7 फेरे) दिल्ली से बुधवार व शनिवार के दिन चलेगी।

मुम्बई सेंट्रल स्टेशन से दिल्ली द्वि-साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 28 मार्च तक (7 फेरे) मुम्बई सेंट्रल से मंगलवार व शुक्रवार को रवाना होगी। साथ ही, दिल्ली सराय-साबरमती आरक्षित सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन 8 व 9 मार्च को (2 फेरे) संचालित होगी। बरेली-साबरमती आरक्षित सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन 8 मार्च को बरेली से संचालित होगी।

जोधपुर से बांद्रा टर्मिनस के बीच चलेगी विशेष ट्रेन

इसी तर्ज पर भगत की कोठी (जोधपुर)-बान्द्रा टर्मिनस स्पेशल ट्रेन 8 से 29 मार्च तक (4 फेरे) भगत की कोठी से प्रत्येक शनिवार को संचालित होगी। बान्द्रा टर्मिनस रेलवे स्टेशन से यह ट्रेन प्रत्येक रविवार को रवाना होगी।

Bhagirath Dhaka

Bhagirath राजस्थान के बाड़मेर से पत्रकार है. वे पिछले लम्बे समय से पत्रकारिता जगत में सक्रिय है. इनसे editor@sbnews.in ई मेल पते के जरिए संपर्क किया जा सकता है.

One Comment

  1. बंगलौर से जालोर बैंगलोर से बाड़मेर जाने के लिए काफी तकलीफ होती हे टिकिट नहीं मिलने की वजह से यात्री बस में सफर करते ओर बस वाले मनमानी करते हे यात्री से दुगना पैसा वसूला जाता हे ओर सफर में न जाने कितने लोगों की जान भी सली जाती हे एक्सीडेंट की वजह से

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button