हर दिन की तरह आज 9 अक्टूबर को पेट्रोल-डीजल के दाम अपडेट कर दिए गए हैं. जिसके मुताबिक, बिहार, महाराष्ट्र सहित देश के कई राज्यों में आज पेट्रोल-डीजल महंगा हो गया है. वहीं, कुछ राज्यों में पेट्रोल डीजल आज सस्ता भी हुआ है. इसके अलावा कई ऐसे राज्य हैं जहां आज पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है.
जब पेट्रोल-डीजल महंगे होते हैं तो हम सब पर इसका असर पड़ता है. गाड़ियों में पेट्रोल-डीजल भरवाने के लिए हमें ज्यादा पैसे देने पड़ते हैं. पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ने से महंगाई बढ़ जाती है और हम सबकी जेब पर बोझ पड़ता है. चलिए जानते हैं कि आज देश के प्रमुख शहरों में पेट्रोल-डीजल किस भाव पर मिल रहा है.
पेंट्रोल और डीजल की कीमतों में कई दिनों बाद गिरावट देखने को मिली…
देश के प्रमुख शहरों में आज पेट्रोल-डीजल का भाव
दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 94.72 रुपये और डीजल की कीमत 87.62 रुपये प्रति लीटर है.
मुंबई में पेट्रोल की कीमत 103.44 रुपये और डीजल की कीमत 89.97 रुपये प्रति लीटर है.
कोलकाता में पेट्रोल की कीमत 104.95 रुपये और डीजल की कीमत 91.76 रुपये प्रति लीटर है.
चेन्नई में पेट्रोल की कीमत 100.85 रुपये और डीजल की कीमत 92.44 रुपये प्रति लीटर है.
बिहार में पेट्रोल 48 पैसे और डीजल 45 पैसे महंगा
बिहार में पेट्रोल-डीजल महंगा हो गया है. बिहार में पेट्रोल 48 पैसे बढ़कर 107.60 रुपये प्रति लीटर और डीजल 45 पैसे बढ़कर 94.29 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है. वहीं, महाराष्ट्र में पेट्रोल के दाम 32 पैसे बढ़कर 104.19 रुपये प्रति लीटर और डीजल 29 पैसे बढ़कर 90.71 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है.