---Advertisement---

OYO Hotel Rules: ओयो होटल में दे आए आधार कार्ड तो पड़ सकते है मुश्किल में, जान ले ये नियम

---Advertisement---

SB News Desk, New Delhi: यदि आप किसी होटल या OYO में कमरा लेकर प्रेमिका के साथ ठहरने की सोच रहे है या ठहर चुके है तो आपके लिए ये सबसे जरुरी खबर है. यदि आप ओयो में ठहरते वक्त खुद का आधार कार्ड वहां देते है तो आपको ये नए नियम जरुर से जान लेने चाहिए. 

यदि आप खुद का आधार कार्ड OYO Rooms में देते है तो आप Fraud का शिकार हो सकते है. OYO रूम या फिर होटल बुकिंग के दौरान पहचान के तौर पर आधार कार्ड (Aadhar Card) की ओरिजिनल कॉपी मांगी जाती है. गेस्ट का आधार कार्ड लेना क़ानूनी तौर पर सुरक्षा के मद्देनजर सही है लेकिन इस आधार कार्ड के इस्तेमाल से आपके साथ बड़ा फ्रॉड भी हो सकता है.

होटल या OYO Rooms में दिए गए आधार कार्ड से बडे़ बैंकिंग फ्रॉड को अंजाम दिया जा सकता है. ऐसे में आपको कौनसी सावधानिया बरतनी चाहिए जिससे की आप इन फ्रॉड का शिकार होने बच सकें.

जब OYO रूम या फिर होटल बुकिंग के दौरान आधार कार्ड मांगा जाएं, तो आपको उसकी जगह मास्क्ड आधार कार्ड (Masked Aadhar Card Download) का इस्तेमाल करना चाहिए. जिसके चलते आधार कार्ड से फ्रॉड (Aadhar Card Fraud) होने से बचा जा सकता है.

कैसा होता है मास्क्ड आधार कार्ड-

ओर्रिजिनल आधार कार्ड की तरह ही मास्क्ड आधार कार्ड भी जरुरी पहचान दस्तावेज के रूप में काम में लिया जा सकता है. इसे पहचान दस्तावेज के रूप में मानने से कोई इनकार नहीं कर सकता. साथ ही इसमें आधार कार्ड के 8 नंबर हाइड होने की वजह से आपकी सारी पर्सनल डिटेल्स भी सिक्योर रहती है. 

इसलिए होटल या रूम बुक करते समय मास्क्ड आधार कार्ड (Masked Aadhar Card) का इस्तेमाल करना चाहिए. ऐसे में आपके आधार कार्ड से फ्रॉड (Aadhar Card Fraud) को अंजाम नहीं दिया जा सकेगा.

मास्क्ड आधार कार्ड इस तरह करें डाउनलोड- Masked Aadhar Card Download

– इसके लिए आपको UIDAI आधार कार्ड के ऑफिशियल पोर्टल uidai.gov.in पर जाना होगा.

– बाद में आपको My Aadhaar ऑप्शन पर जाना होगा. इसके बाद आपको आधार कार्ड नंबर (Aadhar Card Number) दर्ज करना होगा और फिर कैप्चा कोड डालना होगा. इसके बाद Send OTP ऑप्शन पर टैप करना होगा.

– इसके बाद आधार से रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी दर्ज करना होगा.

– फिर आपको डाउनलोड ऑप्शन सेलेक्ट करना होगा.

– इसके बाद चेकबॉक्स में डाउनलोड मास्क्ड आधार (Download Masked Aadhaar) ऑफ्शन पर टिक करना होगा.

– चेकबॉक्स पर टिक करके सब्मिट ऑप्शन पर टैप करना होगा.

– इसके बाद मास्क्ड आधार कार्ड डाउनलोड हो जाएगा. मास्क्ड आधार कार्ड पासवर्ड सिक्योर होगा.

Join WhatsApp

Join Now

---Advertisement---

Leave a Comment