देशभर

LPG Cylinder Prices Hike: गैस सिलेंडर की कीमत में हुई बम्पर बढ़ोतरी, आज से लागू हुई नई कीमते

0
(0)

LPG Cylinder Prices Hike: नए महीने की शुरुआत होने के साथ आज 1 सितम्बर 2024 की अलसुबह गैस सिलेंडर की कीमत में बम्पर बढ़ोतरी देखने को मिली है. महीने की शुरुआत में ही आम जनता को सरकार में नई गैस सिलेंडर की कीमतों के साथ चौका दिया है. आज गैस कम्पनियों की तरफ से LPG Cylinder Prices Hike की कीमतों में बम्पर बढ़ोतरी की गई है. चलिए आपको बताते है आज के ताजा गैस सिलेंडर की कीमतें…

अगस्त माह के पूरे होने व सितम्बर माह की शुरूआत में ही सिलेंडर की कीमतों में बढ़ोतरी से आम आदमी की जेब पर इसका साफ़ तौर पर असर देखने को मिलेगा. इस बार 19 किलोग्राम वाले कॉमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर के दाम (LPG Cylinder Price Today) बदले हैं, जबकि 14 किलो वाले घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में अभी तक कोई बदलाव नहीं किए गए है. रविवार को सितम्बर की पहली तारीख से दिल्ली में कॉमर्शियल LPG सिलेंडर 39 रुपये तक महंगा हो गया है. 

देश के तमाम बड़े शहरों में बढे सिलेंडर के भाव

इन्डियन ऑयल कारपोरेशन लिमिटेड की वेबसाईट से मिली जानकारी के अनुसार, देश के तमाम महानगरों में कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में बढ़ोतरी दर्ज की गई है. सभी नई कीमतें 1 सितम्बर 2024 को अलसुबह 6 बजे लागू की गई है. हालिया बदलाव के बाद से देश की राजधानी दिल्ली में LPG गैस सिलेंडर की कीमत 1652.50 रुपये से बढ़कर 1691.50 रुपये (LPG Gas Cylinder Price In Delhi Today) का हो गई है. दिल्ली में गैस सिलेंडर की कीमत में 39 रूपए प्रति गैस सिलेंडर बढ़ोतरी दर्ज की गई. 

पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में भी गैस सिलेंडर की कीमत में भारी बढ़ोतरी देखने को मिली है. यहाँ कॉमर्शियल गैस सिलेंडर के रेट 1764.50 रुपये से बढाकर अब 1802.50 रुपये कर दिए गए है. यहां पर गैस सिलेंडर 38 रुपये महंगा हुआ है. 

देश के अन्य महानगरों में भी गैस सिलेंडर की कीमत में बढ़ोतरी देखने को मिली है. देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में गैस सिलेंडर की कीमत बढ़ी है. मुंबई में 19 किलो वाले इस सिलेंडर की कीमत (Mumbai LPG Cylinder Price Today) 1 सितंबर से बढ़कर 1644 रुपये हो गई है, ,जो कि अगस्त में 7 रुपये बढ़कर 1605 रुपये हो गई थी. यहाँ लगातार दो महीने में दूसरी बार गैस सिलेंडर की कीमत ने बढ़त दर्ज की है.

Also Read: DA Hike: कर्मचारियों की हो गई मौज, महंगाई भत्ते में हुई बम्पर बढ़ोतरी

तमिलनाडू की राजधानी चेन्नई में भी LPG Cylinder की कीमत में बढ़ोतरी दर्ज की गई है. यहां पर 1817 रुपये में मिलने वाला कॉर्मशियल सिलेंडर अब 1855 रुपये का हो गया है.

अन्य बड़े शहरों की बात करें तो मुंबई में 19 किलो वाले इस सिलेंडर की कीमत (Mumbai LPG Price) पहली सितंबर से बढ़कर 1644 रुपये हो गई है, ,जो कि अगस्त में 7 रुपये बढ़कर 1605 रुपये हो गई थी. इसके दाम में लगातार दूसरे महीने बढ़ोतरी की गई है. इसके अलावा चेन्नई में भी एलपीजी सिलेंडर के दाम बढ़े हैं, पहली तारीख से यहां पर 1817 रुपये में मिलने वाला कॉर्मशियल सिलेंडर अब 1855 रुपये का हो गया है. चेन्नई में गैस सिलेंडर की कीमत में 38 रूपए की बम्पर बढ़ोतरी देखने को मिली है.

Also Read: DA Hike: कर्मचारियों की हो गई मौज, महंगाई भत्ते में हुई बम्पर बढ़ोतरी

पिछले महीने में भी बढ़ी थी सिलेंडर की रेट

पिछले महीने भी कॉमर्शियल सिलेंडर की कीमतों में इजाफा किया गया था. हालांकि इस वर्ष जुलाई माह में कंपनियों ने गैस सिलेंडर की कीमतों में कटौती कर आम जनता को राहत दी थी. राजधानी दिल्ली में गैस सिलेंडर की कीमतों में 30 रूपए तक की गिरावट दर्ज की गई थी. इसके बाद से ये लगातार दूसरा महीना है, जब नीले रंग का कॉमर्शियल गैस सिलेंडर महंगा हुआ है. 

घरेलु सिलेंडर की रेट में बदलाव नहीं

हालांकि 19Kg वाले Commercial Gas Cylinder की कीमतों में लगातार चेंज देखने को मिला है, वहीं ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने लंबे समय से घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों (LPG Cylinder Price) को यथावत बरकरार रखा हुआ है. मोदी सरकार ने महिला दिवस पर बड़ी राहत देते हुए 14 किलोग्राम वाले घरेलू गैस सिलेंडर पर उपभोक्ताओं को बड़ी राहत दी थी.

इसके बाद Domestic LPG Cylinder के रेट में 100 रुपये तक की गिरावट देखने को मिली थी. उसके बाद से अब तक इन सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है और दिल्ली में एक सिलेंडर की कीमत 803 रुपये, कोलकाता में 829 रुपये, मुंबई में 802.50 रुपये और चेन्नई में 818.50 रुपये पर बनी हुई है.

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating 0 / 5. Vote count: 0

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Back to top button