घर जाने का है प्लान तो देख लें स्पेशल ट्रेनों की लिस्ट छठ पूजा की स्पेशल ट्रेन

SB NEWS Digital Desk, नई दिल्ली : बिहार में रहने वालों के लिए छठ काफी बड़ा त्योहार होता है. इस दिन हर कोई अपने घर जाना चाहता है, लेकिन कई बार ट्रेनों में लंबी वेटिंग के चलते टिकट नहीं मिल पाता है. वहीं, फ्लाइट का किराया तो इस समय आसमान पर होता है. रेलवे की तरफ से छठ जाने वालों के लिए कई स्पेशल ट्रेनें चलाई गई हैं, जिससे सभी को आसानी से टिकट मिल सके.
अगर आपको अभी तक ट्रेन में टिकट नहीं मिला है तो अब बिल्कुल भी परेशान न हों. रेलवे की स्पेशल ट्रेनों में आप भी अपना टिकट करा सकते हैं और इस बार छठ का त्योहार अपने घर पर मना सकते हैं. आइए आपको बताते हैं कि रेलवे किस-किस रूट्स पर छठ स्पेशल ट्रेनें चला रहा है.
इस ट्रेन को हफ्ते में 2 दिन के लिए चलाया जा रहा है. यह स्पेशल ट्रेन 11 नवंबर 2023 से प्रत्येक बुधवार और शनिवार को चलाई जा रही है. वहीं, वापसी में यात्रियों को ट्रेन नंबर 05284 आनंद विहार-मुजफ्फरपुर एसी एक्सप्रेस से सफर करना होगा. वापसी वाली ट्रेन को 12 नवंब से 19 नवंबर तक चलाया जाएगा. यह ट्रेन गुरूवार और रविवार को संचालित की जा रही है.
इस ट्रेन को 22 नवंबर से 9 दिसंबर तक के लिए चलाया जाएगा. यह ट्रेन भी हफ्ते में 2 दिन चलाई जाएगी. इसका संचालन प्रत्येक बुधवार और शनिवार को होगा. इसके अलावा वापसी में 05274 आनंद विहार-मुजफ्फरपुर एसी एक्सप्रेस में सफर करना होगा. इसका संचालन 23 नवंबर से 10 दिसंबर तक होगा. यह ट्रेन गुरुवार एवं रविवार को संचालित होगी.
इस ट्रेन का संचालन 9, 11, 16 और 18 नवंबर को आनंद विहार टर्मिनल से होगा. यह ट्रेन मध्यरात्रि में 12.30 बजे चलकर शाम को 4.30 बजे पटना पहुंचेगी. वहीं, वापसी में यात्रियों को ट्रेन नंबर 02247 से सफर करना होगा. यह ट्रेन 9, 11, 16 और 18 नवंबर को संचालित होगी.
इस स्पेशल ट्रेन का संचालन 9, 12, 15, 18 और 21 नवंबर को होगा. यह ट्रेन नई दिल्ली से चलकर सहरसा तक जाएगी. इसके अलावा वापसी में यात्रियों को ट्रेन नंबर 04015 से सफर करना होगा. यह ट्रेन 10, 13, 16, 19 और 22 नवंबर को संचालित होगी.