इस तरह आप भी अपनी बेटी का रख सकते हो ख्याल रोहित शर्मा से सीखे यह बातें

SB News Digital Desk: 'हिटमैन' रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने 13 दिसंबर 2015 को रितिका सजदेह (Ritika Sajdeh) से शादी की थी. साथ 2018 में वो पिता बने और अपनी बिटिया का नाम समायरा (Samaira) रखा.
समायरा (Samaira) अब 5 साल की हो चुकी हैं, आज भी वो अपने पिता के आसपास नजर आती हैं. कई बार तो वो मैच के दौरान टीम इंडिया को जमकर चियर करती है.
रोहित शर्मा अपने बिजी शेड्यूल से वक्त निकालकर बेटी समायरा के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करते है. वो अच्छी तरह जानते हैं कि बच्चे को कैसे हैंडल किया जाता है.
जब वो किसी क्रिकेट टूर्नामेंट के दौरान टूर पर होते हैं, तो बिटिया सामायरा अक्सर उनकी गोद में नजर आती हैं, जाहिर सी बात है कि वो अपने डैडी के काफी करीब हैं.
रोहित शर्मा और उनकी वाइफ रितिका सजदेह अक्सर बेटी समायरा के शरारत भरे वीडियोज सोशल मीडिया पर पोस्ट करती हैं. जिसे क्रिकेट फैंस काफी ज्यादा पसंद करते हैं.