SB News

यह चार उपाये कर लो 2 दिन में डेंगू से छुटकारा पाए

जिसकी वजह से मरीज कमजोर हो जाता है, बेहतर है कि हम डेंगू के मच्छरों से अपना बचाव करें, ताकि किसी तरह की परेशानी पेश न आए
 | 
न्यूज

SB News Digital Desk: डेंगू बुखार एक मच्छर से पैदा होने वायरल संक्रमण है जो तेजी से फैलता है. हालांकि, कुछ आसान बचाव के उपाय करने से इसके प्रसार को एक हद तक नियंत्रित करने में मदद मिल सकती है. हर साल मानसून और सर्दी की शुरुआत में डेंगू फीवर के मामले तेजी से बढ़ जाते हैं.

इससे काटने से न सिर्फ तकलीफ होती है, बल्कि बीमार पड़ने पर इंसान काफी ज्यादा कमजोर हो जाता है और फिर उसे रिकवर करने में वक्त लगता है. आइए जानते हैं कि हम कौन-कौन से उपाय करके इस खतरे से बच सकते हैं.

मच्छरों के काटने से बचना है तो आप फुल स्लीव कपड़े पहनें जिससे मच्छरों को काटने के लिए स्किन आसानी से न मिल पाए. रात हो या दिन जब कभी बिस्तर पर सोने जाएं तो आप मच्छरदानी का इस्तेमाल कर सकते हैं. मार्केट में कुछ ऐसी क्रीम आती है जो त्वचा पर लगा ली जाए तो मच्छर नहीं काटेंगे.

WhatsApp Group Join Now

कई ऐसे फैक्टर्स हैं जिसकी वजह से मच्छर घरों में पनपने लगते हैं, जिसे रोकना हर हाल में जरूरी है. इसके आप नियमित रूप से घर की अच्छी तरह सफाई करें. चूंकि साफ पानी में डेंगू के मच्छर पनपते हैं इसलिए कूलर, गमले और कंटेनर साफ करते रहें. छत पर टंकी को ठककर रखें. कूलर में 2 चम्मच मिट्टी का तेल डाल लें.

मच्छरों को घर में आने से रोकें. इसके लिए हर हाल में एंट्री प्वाइंट पर रोक लगाएं. आप दरवाजों और खिड़कियों में स्टील या प्लास्टिक के जाले लगाएं जिससे मच्छर आपके आशियाने में न आ सकें. अगर रोशनदान खुला है, तो उसके भी बंद कर दें.

घर की सफाई के साथ-साथ मोहल्ले की सफाई भी जरूरी है, क्योंकि यहां मच्छरों के कई सारे ब्रीडिंग ग्राउंड तैयार हो जाते हैं. जैसे सड़कों के गड्ढे, तालाब, फाउंटेन, नारियल के खोल, पुराने टायर और खुली नालियों को बंद कर दें.