Liquor Prices: शराब प्रेमियों की मौज, बीयर से लेकर व्हिस्की की रेट में हुई 20 प्रतिशत की गिरावट
SB News, Bengaluru: Liquor Prices: शराब के शौकीनों के लिए बड़ी खुशखबरी है. दरअसल, राज्य सरकार ने महँगी शराब की बोतलों पर से एक्साइज ड्यूटी स्लैब में कटौती का ऐलान किया है. इससे पुरे राज्य में प्रीमियम शराब की रेट में बम्पर गिरावट देखने को मिलेगी.
कर्नाटक की राज्य सरकार ने शराब की बोतलों पर एक्साइज ड्यूटी कम की है. सरकार के इस कदम के पीछे की वजह पडौसी राज्य में शराब की सस्ती कीमतों को बताया जा रहा है लेकिन शराब के शौक़ीनों के लिए ये एक बड़ी खुशखबरी से कम नहीं है. सरकार की इस घोषणा से लोकल शराब की दुकानों पर बिक्री में बढ़ोतरी होने का अंदेशा जताया जा रहा है. इसके साथ ही सरकार के राजस्व में भी बढ़ोतरी का अनुमान है.
जानकारी के अनुसार प्रदेशभर में शराब के कारोबारी लम्बे अर्शे से नई शराब रेट लिस्ट का इन्तजार कर रहे है. हालांकि अब तक नई कीमतों के आधार पर प्रदेश में शराब की आपूर्ति नहीं हुई है. प्रदेश सरकार ने नए रेट की घोषणा पिछले 23 अगस्त को की थी.
रेट में हो सकती है 20% की कटौती
एक्साइज ड्यूटी कम होने से प्रीमियम शराब की बोतलों पर 20 प्रतिशत की कटौती होने की संभावना है. हालांकि नई आबकारी निति लागू होने में करीब एक सप्ताह तक का समय लग सकता है. अब तक नए रेट कार्ड की घोषणा नहीं होने से शराब के विक्रेता और ग्राहक नए रेट लिस्ट के इन्तजार में है. माना यह जा रहा है कि सितम्बर के पहले हफ्ते में शराब की कीमतों में कटौती के बाद नई लिस्ट जारी की जा सकती है.
आबकारी विभाग के एक अधिकारी ने एक अखबार से बात करते हुए जानकारी दी कि शराब की कीमतों में संशोधन का निर्णय स्लैब के बाद किया गया है जो राज्य सरकार की एक लम्बे अर्शे से मांग रही है. इसी को ध्यान में रखते हुए ये नए नियम लागू किए गए है.