---Advertisement---

DA Hike: कर्मचारियों की हो गई मौज, महंगाई भत्ते में हुई बम्पर बढ़ोतरी

---Advertisement---

SB News Desk, New Delhi: DA Hike: कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी निकलकर सामने आई है. मंत्रिपरिषद की बैठक में सरकार की तरफ से कई अहम निर्णय किए गए है. प्राप्त जानकारी के अनुसार इस बैठक में टोटल 44 प्रस्तावों को मंजूरी मिली है. इस बैठक में राज्य सरकार के कर्मचारियों के वेतन में महंगाई भत्ते में  239% तक का बढ़ोतरी किया गया है.

झारखंड राज्य के केबिनेट ने 39,44,389 लोगों के बिजली बिलों को माफ़ करने की घोषणा भी की गई है. सरकार के इस फैसले के बाद सरकारी खजाने पर 3,584 करोड़ रुपए का बोझ आएगा. केबिनेट सचिव वंदना दाडेल ने इस मामले की पूरी जानकारी मीडिया को दी है.

इसके अलावा भी राज्य सरकार ने कई अहम् मुद्दों पर सरकार ने चुनाव से ठीक पहले घोषणा की है. इस मीटिंग में अल्पसंख्यक छात्र-छात्राओं के लिए आवासीय स्कूल से सम्बंधित प्रस्ताव में भी संशोधन किया है. इस बैठक में कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी करते हुए 230 फ़ीसदी से 239 फ़ीसदी किया है.

वहीं राज्य के अल्पसंख्यक छात्र- छात्राओं के लिए आवासीय विद्यालय से संबंधित प्रस्ताव में संशोधन हुआ है। बैठक में राज्य कर्मियों के वेतन में महंगाई भत्ता 230 से बढ़ा कर 239% किया गया है।

सैनिकों के लिए भी इस बैठक में कई अहम् घोषणा की गई है. सैन्य ऑपरेशन के दौरान प्रदेश के निवासी यदि अग्निवीर शहीद हो जाते है तो आश्रित को अनुकम्पा पर नौकरी व 10 लाख रूपए के अनुदान के प्रस्ताव पर मुहर लगी है.

मिलीट्री ऑपरेशन के दौरान राज्य के निवासी अग्निवीर के शहीद होने पर पत्नी और आश्रित को अनुकंपा पर नौकरी देने का प्रावधान किया गया है। दस लाख का अनुग्रह अनुदान भी दिया जाएगा। इसके आलावा झारखण्ड सहायक सेवा टीचर संशोधन के प्रस्ताव को भी मंजुरी मिली है.इस मीटिंग में जामताड़ा में 58 करोड़ से अधिक की लागत से नए महिला कॉलेज को भी स्वीकृति मिली है.

da hike,next da hike,da hike news,da hike august 2024,da hike arrears,da hike announcement 2024,da hike announced,any da hike news,cabinet approves da hike,da hike today

Join WhatsApp

Join Now

---Advertisement---

ताजा खबरें

Leave a Comment