Diljit Dosanjh : लाइव कॉन्सर्ट में दिलजीत ने लूटा लोगों का दिल | मनोरंजन

Diljit Dosanjh : लाइव कॉन्सर्ट में दिलजीत ने लूटा लोगों का दिल
Diljit Dosanjh : लाइव कॉन्सर्ट में दिलजीत ने लूटा लोगों का दिल

कहा, कुछ ऐसा की फैंस हंस हंसकर हुए बेहाल

Diljit Dosanjh, पंजाबी सिंगर, अभिनेता और लाखों दिलों की धड़कन दिलजीत दोसांज आजकल अपने म्यूजिकल टूर दिल लुमिनाटी को लेकर चर्चा में हैं। उनका हर शो न केवल हाउस फुल चल रहा है बल्कि हजारों लोग उनके शो के लिए टिकट न मिलने के चलते मायूस लौट रहे हैं। दिलजीत ने पिछले दिनों अहमदाबाद में लाइव कॉन्सर्ट के दौरान ऐसी बात कही की सुनने वाला हर कोई लोटपोट हो गया।

दरआसल जब दिलजीत अपना कार्यक्रम प्रस्तुत कर रहे थे तो उन्होंने देखा सामने होटल की बालकनी में सैकड़ों लोग उनका कार्यक्रम देख रहे हैं। इसपर दिलजीत ने चुटकी लेते हुए कहा कि आप लोग तो फ्री में मजे लूट रहे हैं। उन्होंने कहा कि ये होटल वाला तो खेला कर गया। यह सुनकर वहां मौजूद हजारों प्रशंसक खूब खुश हुए। दिलजीत के इस अंदाज के बाद उनके सोशल मीडिया पर उनके फैंस के संदेश की बाढ़ आ गई है। इससे पहले भी दिलजीत अपने लाइव कार्यक्रम के दौरान अपने अंदाज से लोगों का दिल जीतते रहे हैं।

आने वाले दिनों में म्यूजिकल टूर का शेड्यूल

आने वाले दिनों में दिलजीत दोसांझ 24 नवंबर को पूणे, 30 नवंबर को कोलकाता, 6 दिसंबर को बेंगलुरू, 8 दिसंबर को इंदौर व 14 दिसंबर को चंडीगढ़ में लाइव कॉन्सर्ट करेंगे। इसके बाद व 29 दिसंबर के गुवाहटी में अपने इस टूर का अंतिम कॉन्सर्ट पेश करेंगे।

पंजाब मेरे दिल में बसता है

दिलजीत कामयाबी की बुलंदियों पर पहुंचने के बाद भी जमीन से जुड़े हुए हैं। यही कारण है कि पिछले दिनों जब उनसे एक पत्रकार ने पंजाब से उनके रिश्ते के बारे में पूछा तो दिलजीत ने तुरंत कहा कि पंजाब मेरे अंदर बसता है। वह कहीं भी चले जाएं पंजाब से दूर नहीं हो सकते। उन्होंने कहा कि उनका शरीर पंजाब की मिट्टी है और अंत में यह मिट्टी पंजाब में ही मिलेगी।

यह भी पढ़ें : Singer Diljit Dosanjh : महिला फैन का हाथ पकड़ दिलजीत ने कह दी यह बात, झूम उठे लोग

कामयाबी मिलना आसान नहीं

अपनी इस कामयाबी के पीछे दिलजीत अपना लंबा संघर्ष बताते हैं। बकौल दिलजीत यह कामयाबी उन्हें रातो-रात नहीं मिली। इसके लिए उन्होंने अपने जीवन के 22 साल दिए हैं। पत्रकार को दिए एक इंटरव्यू में खुद दिलजीत ने बताया था कि उनका पहला एलबम 2002 में रिलीज हो गया था। तभी से लेकर वे अपने संगीत और गायकी पर काम करते आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह सभी प्रशंसकों का प्यार है जो आज उन्हें पंजाबी सिनेमा और गायकी के साथ बॉलीवुड में भी पसंद किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें :  Singer Neha Kakkar : सिंगर नेहा कक्कड़ को बुड्ढा दल की धमकी

यह भी पढ़ें : Diljit Dosanjh : दिलजीत दोसांझ ने फिर जीता दिल

  • Related Posts

    निरहुआ-आम्रपाली ने रात में किया ऐसा रोमांस, इंटीमेसी से बढ़ा इंटरनेट का तापमान! देखें वीडियो

    Nirahua-Amrapali Viral Video : भोजपुरी जगत के मेगास्टार की लिस्ट में निरहुआ और आम्रपाली की जोड़ी को काफी पसंद किया जाता है। निरहुआ भोजपुरी सिनेमा का नाम और चेहरा हैं …

    Read more

    काजल राघवानी की कातिलाना अदाएं पर लट्टू हुए पवन सिंह, फिर करने लगे ये काम

    Pawan Singh-Kajal Raghwani: अगर आप भोजपुरी गानों के दीवाने हैं तो ‘चोलिये में अटकल बा प्राण’ आपके लिए परफेक्ट है। इस गाने ने यूट्यूब पर तहलका …

    Read more

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *