India Post Bank से अपनी CSP और आधार ID मिलेगी यहाँ , जाने केसे ले ये ID , पूरी जानकारी मिलेगी यहाँ

 
post bank

SB News Digital Desk, नई दिल्ली: India Post Bank से अपनी CSP और आधार ID  मिलेगी यहाँ , जाने केसे ले ये ID ,तो आज हम इस आर्टिकल के तहत इसकी पूरी जानकारी हम आपको देंगे! अगर अप भी स्वरोजगार है! और आत्मनिर्भर बनना चाहते है! तो यह आपके लिए एक सुनहरा मौका है! क्योकि इंडियन पोस्ट पेमेंट बैंक बैंक फ्रेंचाइजी रजिस्ट्रेशन खोलने के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है! इसके लिए आप सभी इसे अंत तक पढ़ेगे! तभी इसकी पूरी जानकारी समझ पायेगे! इसके बाद ही इसके लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं!


इसके लिए आपको बता दें! की इंडियन पोस्ट पेमेंट बैंक की फ्रेंचाइजी रजिस्ट्रेशन करने के लिए आपके पास कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेज भी होने चाहिए! जो हम आपको अभी निचे बतायेगे!

इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक (India Post Payment Bank, IPPB) भारत सरकार द्वारा स्थापित एक सार्वजनिक सेवा बैंक है! जिसका मुख्य उद्देश्य कुछ इस तरह से है! जो अभी निचे पता चल जायेगा आपको !


फाइनेंशियल इंक्लूजन: IPPB का प्रमुख उद्देश्य भारतीय वित्तीय समावेश (financial inclusion) को प्रोत्साहित करना है! यह बैंक संपूर्ण देश में बैंकिंग सेवाओं को पहुंचने का अवसर प्रदान करता है! खासकर ग्रामीण क्षेत्रों और अर्थव्यवस्था के कमजोर वर्गों के लोगों को!
साधारण बचत खाता: IPPB एक साधारण बचत खाता (Savings Account) प्रदान करने के माध्यम से जनसाधारण को बैंकिंग सुविधाओं के लिए पहुंच देता है! इसे अचल संपत्ति सुरक्षा (Fixed Deposit) और चल संपत्ति सुरक्षा (Recurring Deposit) जैसी सुविधाएं भी संयुक्त रूप से प्रदान की जाती हैं!
भुगतान सेवाएं: IPPB भुगतान सेवाएं प्रदान करता है! जैसे कि बिल भुगतान, बैंक खाता बैलेंस की जांच, रिमिटेंस (पैसे भेजना), आदि! यह सुविधाएं ग्राहकों को बैंकीय कार्यों को आसानी से पूरा करने की आवश्यकता होती है! 

इंडिया पोस्ट पेमेंट (India Post Payment) फ्रैंचाइज़ी रजिस्ट्रेशन करने के लिए इन चरणों का पालन कर सकते हैं!

आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ: इंडिया पोस्ट पेमेंट की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ। वहां फ्रैंचाइज़ी रजिस्ट्रेशन या “फ्रैंचाइज़ी बनें” जैसा खंड होगा! इस खंड में आपको फ्रैंचाइज़ी रजिस्ट्रेशन के लिए सभी आवश्यक जानकारी और प्रक्रिया मिलेगी!
पंजीकरण फ़ॉर्म भरें: रजिस्ट्रेशन फ़ॉर्म को ध्यान से भरें! इसमें आपको अपने व्यक्तिगत विवरण, संपर्क जानकारी, व्यापार पता और अन्य जानकारी जैसे वित्तीय पृष्ठभूमि, पिछला अनुभव, आदि प्रदान करने होंगे!
आवश्यक दस्तावेज़ तैयार करें: पंजीकरण फ़ॉर्म के साथ-साथ आपको कुछ अनिवार्य दस्तावेज़ सबमिट करने होंगे! ये दस्तावेज़ बैंक की आवश्यकताओं के अनुसार अलग-अलग हो सकते हैं! सामान्यतः, ये दस्तावेज़ शामिल हो सकते हैं!

इसके लिए आपको बता दें! की सीएसपी की सहायता से आप अपने ग्राहक को हर प्रकार की सहायता प्रदान कर सकते है! और जो भी इसे मध्य सरकारी योजनाये है! उनको प्रदान कर सकते है! और इसके साथ ही आपको इसमें हर सेवा में अच्छा कमीशन भी मिलेगा! इसमें ग्राहक को रिचार्ज से लेकर बिल भुगतान तक का सारा कार्य प्रदान किया जायेगा! India Post Payment Bank इसमें आप अपनी कमाई अच्छे से कर सकते है! लगभग 25 हजार रुपये महीने प्राप्त कर सकते है! इसमें तहत ग्राहक ग्राहकों के लिए नया खाता खोल सकते है! इसमें भी आपको अच्छा कमीशन प्रदान किया जायेगा! और साथ ही इसमें ग्राहक पैसा नकद निकसी कर सकता है! और इसमें ग्राहकों को लोन प्रदान किया जायेगा!

 अगर आप भी अपना इसमें रजिस्ट्रेशन करना चाहते है तो आपके पास आवश्यक उपकरण होने चाहिए!


आपके पास एक कंप्यूटर होना चाहिए!
आपके पास एक प्रिंटर होना चाहिए!
आपके पास एक कमरा होना चाहिए चाहे वह किराये का हो या स्वयं का होना चाहिए!
एक इन्वर्टर होना चाहिए!
आपके इन्टरनेट कनेक्शन होना चाहिए!
आप कम से कम कक्षा 10 या 12 पास होना चाहिए!
आपको कंप्यूटर का वोर्किंग ज्ञान होना चाहिए! 

इंडियन पोस्ट पेमेंट बैंक फ्रैंचाइज़ी रजिस्ट्रेशन के लिए आवेदन करने के लिए आपको इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा!

होम पेज पर आने के बाद आपको Service Request के Tab में Non-IPPB Customers का Option मिलेगा! उस पर क्लिक करें! अब आपको ASSOCIATE With US का Option मिलेगा! जिसे क्लिक करना है!
अब आपको इस सर्विस रिक्वेस्ट फॉर्म को ध्यान पूर्वक भरना होगा!
अब सभी आवश्यक दस्तावेजो को स्कैन करने के बाद अपलोड करना होगा!
अब आपको सबमिट के आप्शन पर क्लिक करना होगा इसके बाद आपके लिए सर्विस रिक्वेस्ट नंबर जेनरेट करना होगा जिसको अप नोट कर लेंगे!
इस प्रकार आप सभी इच्छुक उम्मीदवार अपना इसमें आवेदन कर सकते है!
आवेदन पूरा होने के बाद, आपके सभी विवरणों का सत्यापन किया जाएगा! India Post Payment Bank यदि आपके सभी विवरण सही पाए जाते हैं! तो सेवा अनुरोध जमा करने की तारीख से 1 महीने के भीतर बैंक द्वारा आपसे संपर्क किया जाएगा!
तो दोस्तों हमने पोस्ट पेमेंट बैंक की फ्रैंचाइज़ी रजिस्ट्रेशन में आवेदन की पूरी जानकारी दे दी है! हम उम्मीद करते है! की आपको मेरे द्वारा प्रदान की गयी जानकारी आपको अच्छे से समझ में अ गयी होगी! और आप इस आर्टिकल के माध्यम से अपना आवेदन भी कर सकते है!

To join us on WhatsApp Click Here and Join our channel on Telegram Click Here!