शेयर बाजार में जबरदस्त उतार-चढ़ाव, सेंसेक्स-निफ्टी कभी हरे तो कभी लाल जाने पूरी डिटेल

SB News Digital Desk शेयर बाजार में जबरदस्त उतार-चढ़ाव, सेंसेक्स-निफ्टी कभी हरे तो कभी लाल जाने पूरी डिटेल शेयर बाजार की शुरुआत आज कमजोर रही। शुरुआती कारोबार में ही बाजार में जबरदस्त उतार-चढ़ाव देखने को मिला। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स करीब 67 अंकों की गिरावट के साथ आज 61706 के स्तर पर खुला। जबकि, निफ्टी ने 18268 के स्तर से कारोबार की शुरुआत की। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स गिरावट से उबर कर 18 अंक ऊपर 61792 के स्तर पर था। जबकि, निफ्टी 11 अंकों की बढ़त के साथ 18296 के स्तर पर।
निफ्टी टॉप गेनर में ब्रिटानिया, बजरज ऑटो, पावर ग्रिड, नेस्ले और आईटीसी जैसे स्टॉक्स थे तो टॉप लूर में टाटा मोटर्स, हिन्डाल्को, सनफार्मा, सनफार्मा, जेएसडब्ल्यू स्टील और मारुति। आज अडानी ग्रुप शेयरों में अडानी ग्रीन, अडानी विल्मर, एसीसी, एनडी टीवी और अंबुजा सीमेंट लाल हैं। अडानी टोटल, अडानी ट्रांसमिशन, अडानी पावर, अडानी पोर्ट, अडानी एंटरप्राइजेज हरे निशान पर हैं।
शेयर बाजारों में पिछले तीन कारोबारी सत्रों से जारी तेजी पर बुधवार को विराम लगा और सेंसेक्स 208 अंक के नुकसान में रहा। वैश्विक बाजारों में नरम रुख के बीच वित्तीय, धातु और पेट्रोलियम शेयरों में मुनाफावसूली से बाजार नीचे आया।
9 से ₹156 पर पहुंच गया यह मेटल स्टॉक, तीन साल में बन गया मल्टीबैगर
To join us on WhatsApp Click Here and Join our channel on Telegram Click Here!