Delhi का यह इलाका टॉप 10 मे हुआ शामिल यह इलाका सबसे महगा है

 
delih

SB News Digital Desk : दिल्ली का दिल कहा जाने वाला कनॉट प्लेस लगातार दूसरे साल देश की सबसे महंगी जगह बना रहा है। यहां पर किराये पर ऑफिस खोलने के लिए प्रति वर्ग फुट कम से कम 10 हजार रुपये का खर्चा आएगा। हालांकि पूरे विश्व में यह नौवें पायदान पर स्थित है।

संपत्ति सलाहकार कंपनी सीबीआरई के द्वारा जारी की गई रैंकिंग के अनुसार, हांगकांग का सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट लगातार दूसरे साल शीर्ष स्थान पर रहा है। यहां किसी कार्यालय के लिए एक साल का किराया 22,074 रुपये (322) डॉलर प्रति वर्ग फुट है। कनॉट प्लेस में ऑफिस किराया 9873 रुपये (144 डॉलर) प्रति वर्ग फुट है। 

 

WhatsApp Group Join Now

इस सूची में लंदन का वेस्ट एंड दूसरे स्थान पर, हांगकांग का कोलून तीसरे, न्यूयॉर्क का मिडटाउन मैनहैटन चौथे और बीजिंग का फाइनेंस स्ट्रीट पांचवे स्थान पर है।

 

मुंबई का बांद्रा कुर्ला परिसर और नरीमन पॉइंट इस सूची में क्रमश: 27वें और 40वें स्थान पर हैं। यहां पर किराये की लागत क्रमश: 6,215 रुपये (90.67 डॉलर) प्रति वर्गफुट और 4,687 रुपये (68.38 डॉलर) प्रति वर्गफुट वार्षिक है। बांद्रा कुर्ला परिसर पिछले साल इस सूची में 26वें स्थान पर था।

 

सीबीआरई के चेयरमैन एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी (भारत, दक्षिण पूर्व एशिया, पश्चिमी एशिया और अफ्रीका) अंशुमन मैगजीन ने कहा कि कार्यालयी जगहों पर भारतीय बाजार के कई शहरों में बढ़िया निवेश जारी है। वैश्विक कंपनियां इन शहरों में अपने कार्यालय खोलने के लिए इन शहरों में निवेश करने के पक्ष में हैं।

 

To join us on WhatsApp Click Here and Join our channel on Telegram Click Here!