सोना घर में रखने की भी लिमिट बना दी है अब घर में आप केवल इतना ही सोना रख सकेगे
आपको पता है कि आप घर में कितना सोना रख सकते हो सरकार ने घर में सोने रखने की लिमिट तय की है घर में कितना सोना रखेंगे इसको लेकर सरकार ने टैक्स के भी अलग-अलग नियम बनाए हैं आपको बता दूं कि घर में सोना या सोने के बने गहने कितनी मात्रा में रख सकते हैं इसके लिए सरकार ने काफी नियम बनाए हैं जिन का पालन करना अनिवार्य है आईए इसके बारे में विस्तार से बताते हैं...

SB News Digital Desk: सोना सदाबहार है, इसलिए हर कोई इसे अपने पास रखना चाहता है. गहने के रूप में, सिक्के या बिस्कुट के रूप में. अब तो डिजिटल गोल्ड और गोल्ड बॉन्ड का भी चलन तेज है.भारत में लोग अपने घरों में सोना रखना पसंद करते हैं. लेकिन क्या आपको पता है आप घर में कितना गोल्ड रख सकते हैं, क्योंकि सरकार ने इसे लेकर भी लिमिट तय की है और घर में सोना रखने को लेकर टैक्स के भी अलग-अलग नियम हैं.\\
घर में कितनी मात्रा में सोना या सोने के गहने रखें जा सकते है, इसके लिए सरकार ने कुछ नियम बनाए हैं (Gold limit in India as per income tax rules) जिनका पालन करना सभी के लिए जरूरी है. लेकिन ज्यादातर लोगों को पता नहीं होता कि घर में सोना रखने की कोई निर्धारित मात्रा भी है. तो चलिए हम आपको बताते हैं.
एक्सपर्ट बताते हैं कि सोना या उसका गहना खरीदते वक्त हमेशा ध्यान रखें कि उसका बिल लेना है और उस बिल को हमेंशा संभाल कर रखना चाहिए. सेंट्रल बोर्ड ऑफ डायरेक्ट टैक्सेस का एक सर्कुलर कहता है कि गोल्ड ज्वेलरी रखने की कोई लिमिट नहीं है, लेकिन उसका सोर्स भी आपको बताना होगा. क्योंकि अगर कुछ भी हेर-फेर या प्रूफ में गड़बड़ी हो तो आपका सोना जब्त हो सकता है.
देश में कौन कितना गोल्ड रख सकता है, इसे लेकर CBDT के कुछ नियम हैं. इसके मुताबिक, आप इस लिमिट के उपर भी गोल्ड रख सकते हैं, लेकिन आपके पास इसका जवाब होना चाहिए कि आपके पास यह गोल्ड कहां से आया है. नियम यह भी कहते हैं कि तलाशी अभियान के दौरान अधिकारी घर से मिले सोने के आभूषण या गहने जब्त नहीं कर सकते हैं, बशर्ते उनकी मात्रा निर्धारित सीमा से कम हो, या फिर सही सोर्स होना चाहिए.
एक शादीशुदा महिला अपने पास 500 ग्राम तक गोल्ड रख सकती है.
गैर शादीशुदा महिला अपने पास 250 ग्राम तक गोल्ड रख सकती है.
एक पुरुष अपने पास 100 ग्राम तक गोल्ड रख सकता है.